ETV Bharat / state

व्यापारी सम्मेलन में बोले सीएम योगी, देश-विदेश में निवेश के लिए पसंदीदा बना यूपी - Mayor candidate Dr Manglesh Srivastava

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के समर्थन करने के लिए व्यापारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शहर में बीजेपी का महापौर अध्यक्ष और बोर्ड के लिए रिकॉर्ड स्तर पर मतदान कराने के लिए सभी को एक जुट होकर निकाय चुनाव में लगने को कहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 1:28 PM IST

व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुरः जिले में शनिवार को व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापार के लिए सुरक्षा और शांति का माहौल आवश्यक होता है. मौजूदा समय के उत्तर प्रदेश में जो सुरक्षा और शांति दिखाई दे रही है, वह देश और विदेश के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आज यूपी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थल बन गया है. उन्होंने कहा कि कानून के राज का मतलब ही होता है कि ऐसा कानून जो लोगों को शांति और सुरक्षा का बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराए. यूपी आज इसी राह पर चल पड़ा है. आज से 25 साल पहले प्रदेश में सिर्फ व्यापारियों से लूटपाट, छिनैती और गुंडा टैक्स लिया जाता था. लेकिन अब न तो गुंडे हैं और न ही उनका टैक्स. अब व्यापारी खुले रूप से अपना व्यापार कर रहे हैं. सीएम योगी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के समर्थन में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि व्यापारी समाज लंबे समय से भाजपा के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. लेकिन, जरूरत इस बात की है कि जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार हो तो स्थानीय स्तर की सरकार जो निकायों के माध्यम से संचालित होती है. वहां पर भी बीजेपी का महापौर अध्यक्ष और अपना बोर्ड होना चाहिए. इसके लिए अधिक से अधिक पार्षद भी जीत कर आएं. इसके लिए सभी को पूरी ताकत से मतदान के लिए आगे आना होगा.

योगी ने व्यापारियों से कहा कि रिकॉर्ड मतदान कराने के लिए 4 मई को सभी को प्राण-प्रण से जुटना है. एक-एक मतदान के लिए एक एक व्यक्ति जिम्मेदारी ले लेगा तो भाजपा गोरखपुर में बड़े रिकॉर्ड में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल और उनके कार्यकाल में निगम बोर्ड ने मिलकर गोरखपुर महानगर के विकास की अद्भुत तस्वीर लोगों के सामने पेश की है. जल निकासी की समस्या से जूझने वाला शहर अब इससे मुक्त हो गया है.

सीएम ने कहा कि पहले एक घंटे की बारिश में शहर के विभिन्न मोहल्लों में 3 फीट तक पानी भर जाता था. लेकिन अब 24 घंटे घनघोर बारिश होती है और पानी एक घंटे में निकल जाता है। उन्होंने कहा कि मच्छर भी अब शहर में पनपने नहीं पाएंगे. बड़े नाले, चौड़ी सड़कें, सुंदर स्ट्रीट लाइट और पर्यटन केंद्र के रूप में रामगढ़ ताल समेत कई ऐसी परियोजनाएं, गोरखपुर शहर को स्मार्ट सिटी के साथ एक बेहतरीन शहर की ओर आगे ले जा रही हैं. ऐसे में व्यापारी समाज का इस चुनाव को लेकर बड़ा अहम रोल है, जिसके लिए उन्हें पूरी मजबूती से जुट जाना है. एक योग्य व्यक्त महापौर की कुर्सी पर चुनकर जाएगा, तो भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त नगर की कल्पना साकार हो सकेगी.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरखपुर में करेंगे जनसभाएं

व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुरः जिले में शनिवार को व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापार के लिए सुरक्षा और शांति का माहौल आवश्यक होता है. मौजूदा समय के उत्तर प्रदेश में जो सुरक्षा और शांति दिखाई दे रही है, वह देश और विदेश के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आज यूपी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थल बन गया है. उन्होंने कहा कि कानून के राज का मतलब ही होता है कि ऐसा कानून जो लोगों को शांति और सुरक्षा का बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराए. यूपी आज इसी राह पर चल पड़ा है. आज से 25 साल पहले प्रदेश में सिर्फ व्यापारियों से लूटपाट, छिनैती और गुंडा टैक्स लिया जाता था. लेकिन अब न तो गुंडे हैं और न ही उनका टैक्स. अब व्यापारी खुले रूप से अपना व्यापार कर रहे हैं. सीएम योगी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के समर्थन में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि व्यापारी समाज लंबे समय से भाजपा के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. लेकिन, जरूरत इस बात की है कि जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार हो तो स्थानीय स्तर की सरकार जो निकायों के माध्यम से संचालित होती है. वहां पर भी बीजेपी का महापौर अध्यक्ष और अपना बोर्ड होना चाहिए. इसके लिए अधिक से अधिक पार्षद भी जीत कर आएं. इसके लिए सभी को पूरी ताकत से मतदान के लिए आगे आना होगा.

योगी ने व्यापारियों से कहा कि रिकॉर्ड मतदान कराने के लिए 4 मई को सभी को प्राण-प्रण से जुटना है. एक-एक मतदान के लिए एक एक व्यक्ति जिम्मेदारी ले लेगा तो भाजपा गोरखपुर में बड़े रिकॉर्ड में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल और उनके कार्यकाल में निगम बोर्ड ने मिलकर गोरखपुर महानगर के विकास की अद्भुत तस्वीर लोगों के सामने पेश की है. जल निकासी की समस्या से जूझने वाला शहर अब इससे मुक्त हो गया है.

सीएम ने कहा कि पहले एक घंटे की बारिश में शहर के विभिन्न मोहल्लों में 3 फीट तक पानी भर जाता था. लेकिन अब 24 घंटे घनघोर बारिश होती है और पानी एक घंटे में निकल जाता है। उन्होंने कहा कि मच्छर भी अब शहर में पनपने नहीं पाएंगे. बड़े नाले, चौड़ी सड़कें, सुंदर स्ट्रीट लाइट और पर्यटन केंद्र के रूप में रामगढ़ ताल समेत कई ऐसी परियोजनाएं, गोरखपुर शहर को स्मार्ट सिटी के साथ एक बेहतरीन शहर की ओर आगे ले जा रही हैं. ऐसे में व्यापारी समाज का इस चुनाव को लेकर बड़ा अहम रोल है, जिसके लिए उन्हें पूरी मजबूती से जुट जाना है. एक योग्य व्यक्त महापौर की कुर्सी पर चुनकर जाएगा, तो भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त नगर की कल्पना साकार हो सकेगी.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरखपुर में करेंगे जनसभाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.