ETV Bharat / state

चौरी चौरा तहसील तीन दिन के लिए बंद, जानें कारण - गोरखपुर में तहसील में बना मतदान केंद्र

यूपी के गोरखपुर में एमएलसी चुनावों को लेकर चौरी चौरा तहसील को मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां एक दिसंबर को फैजाबाद-गोरखपुर खंड सीट का निर्वाचन होगा. मतदान केंद्र बनने के बाद तहसीलदार ने निरीक्षण किया.

चौरी चौरा तहसील तीन दिन के लिए बंद
चौरी चौरा तहसील तीन दिन के लिए बंद
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:09 PM IST

गोरखपुरः चौरी चौरा तहसील परिसर में एमएलसी चुनावों के मद्देनजर मतदान के लिए मतदेय स्थल बनाया गया है. यहां एक दिसंबर को स्नातक एमएलसी चुनावों के लिए मतदान होना है. मतदेय स्थल जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर बनाया गया है. जहां उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान होगा.

29 नवंबर से एक दिसंबर तक तहसील अधिकृत
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने चौरीचौरा तहसील कार्यालय को दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक के लिए अधिग्रहित किया गया है. ऐसी परिस्थिति में उपरोक्त तिथियों में आम जनमानस को तहसील परिसर में आने से मना कर दिया गया है. इस दौरान तहसील परिसर में सिर्फ निबंधक कार्यालय ही खुला रहेगा. निबन्धक कार्यालय से सम्बंधित कार्य के लिए आम जनमानस को निबन्धक कार्यालय जाने के लिए सिर्फ तहसील के पिछले गेट दक्षिणी कार्यालय खुला रहेगा.

तहसीलदार ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
रविवार को उपजिलाधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने अपने मातहतों के साथ तहसील परिसर में बने मतदान स्थल का निरीक्षण किया. सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. तहसील परिसर में बने मतदान स्थल पर ब्रह्मपुर, सरदार नगर ब्लॉक के अलावा मुंडेरा बाजार के पात्र शिक्षक मतदान कर सकेंगे.

एमएलसी चुनावों की तैयारियां पूर्ण
उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली गई हैं. उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने क्षेत्र की जनता से ईटीवी भारत के माध्यम से कहा है कि कोई भी समस्या होने पर मेरे सीयूजी नम्बर पर फोन कर सीधे जानकारी दी जा सकती है.

गोरखपुरः चौरी चौरा तहसील परिसर में एमएलसी चुनावों के मद्देनजर मतदान के लिए मतदेय स्थल बनाया गया है. यहां एक दिसंबर को स्नातक एमएलसी चुनावों के लिए मतदान होना है. मतदेय स्थल जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर बनाया गया है. जहां उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान होगा.

29 नवंबर से एक दिसंबर तक तहसील अधिकृत
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने चौरीचौरा तहसील कार्यालय को दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक के लिए अधिग्रहित किया गया है. ऐसी परिस्थिति में उपरोक्त तिथियों में आम जनमानस को तहसील परिसर में आने से मना कर दिया गया है. इस दौरान तहसील परिसर में सिर्फ निबंधक कार्यालय ही खुला रहेगा. निबन्धक कार्यालय से सम्बंधित कार्य के लिए आम जनमानस को निबन्धक कार्यालय जाने के लिए सिर्फ तहसील के पिछले गेट दक्षिणी कार्यालय खुला रहेगा.

तहसीलदार ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
रविवार को उपजिलाधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने अपने मातहतों के साथ तहसील परिसर में बने मतदान स्थल का निरीक्षण किया. सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. तहसील परिसर में बने मतदान स्थल पर ब्रह्मपुर, सरदार नगर ब्लॉक के अलावा मुंडेरा बाजार के पात्र शिक्षक मतदान कर सकेंगे.

एमएलसी चुनावों की तैयारियां पूर्ण
उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली गई हैं. उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने क्षेत्र की जनता से ईटीवी भारत के माध्यम से कहा है कि कोई भी समस्या होने पर मेरे सीयूजी नम्बर पर फोन कर सीधे जानकारी दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.