ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी चौरा की लापरवाह पुलिस, अपहरण के मामले में भी दिख रही बौनी - चौरी चौरा न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी चौरा पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बीते महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस को यू टर्न लेना पड़ा है. वहीं बीते 36 घंटे से अधिक समय से चौरी चौरा पुलिस को एक अपहृत युवक की तलाश है. हालांकि इस अपहृत युवक पर एक महिला की हत्या करने का आरोप है.

gorakhpur police
अपहरण के मामले में लापरवाह दिख रही पुलिस
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:27 PM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा पुलिस के लिए इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते महीनों में कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जहां पुलिस को यू टर्न लेना पड़ा है. इस बार मामला और उलझा हुआ है. बीते 36 घण्टे से अधिक समय से चौरी चौरा पुलिस को एक युवक की तलाश है. युवक के भाई ने शनिवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके भाई का अपहरण हो गया है. जिस युवक के अपहरण होने की सूचना मिली है, उस पर एक ब्यूटीशियन की हत्या करने का आरोप है और इस मामले में पुलिस पहले से ही उसे ढूंढ़ रही है.

जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को शाम साढ़े चार बजे के आसपास दिन दहाड़े एक पच्चीस वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया. सूचना के बाद चौरी चौरा पुलिस सरदार नगर ब्लॉक के टेलहनापार से भौवापार तक अपहृत युवक को बरामद करने और सूचना की तह तक जाने के लिए छानबीन करती रही. पुलिस को जिस युवक के अपहरण होने की खबर मिली थी, उस पर बीते 8 मई को ब्यूटीशियन महिला की पीट-पीट कर हत्या का आरोप है. पुलिस उसको पहले से ढूंढ़ रही है.

भौवापार गांव से हुआ अपहरण
पीआरवी 112 को दी गई सूचना के अनुसार युवक का भौवापार गांव से अपहरण हुआ. पुलिस ने भौवापर में पहुंचकर पूछताछ शुरू करते हुए एक युवती और उसके भाई को थाने लेकर पहुंची. खबरों के अनुसार जिस युवती को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई, वह अपहृत युवक की प्रेमिका थी. अपहृत युवक ब्यूटीशियन की हत्या होने के बाद से उसी युवती के घर छिपा था.


अपहृत युवक पर हत्या का आरोप
8 मई को टेलहनापार में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने बेटी से छेड़छाड़ का उलाहना दिया था, जिसके बाद पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सुनील यादव उर्फ डिम्पल नामजद है. डिम्पल पिछले साढ़े तीन माह से फरार है. शनिवार को डिम्पल के भाई अनिल ने उसके अपहरण होने की खबर दी.

पुलिस को लेना पड़ा यू टर्न
चौरी चौरा पुलिस की बड़ी लापरवाही सरदार नगर की ब्लॉक प्रमुख के भाई की मौत के मामले में भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बीते 30 जुलाई को आमकोल गांव में शाम को दिनेश यादव (40) की गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. उसके अगले दिन दिनेश का शव गड्ढे में बरामद हुआ था. उस मामले में पुलिस ने आठ नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें सात नामजद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आठवां आरोपी होरिल पिछले एक साल से मुंबई में रहता है. वह घटना के समय भी नहीं था. अब बिना पड़ताल के मुकदमा दर्ज होने से पुलिस को यू टर्न लेना पड़ रहा है.


भूमि विवाद में भी देखने को मिली लापरवाही
चौरी चौरा पुलिस की लापरवाही एक भूमि विवाद में भी देखने को मिली है, जहां तरकुलहा क्षेत्र में एक कीमती जमीन पर हक जताने को लेकर पुलिस ने दो पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें एक पक्ष की आपत्ति पर पुलिस ने उस मुकदमे को खारिज कर दिया.

गोरखपुर: चौरी चौरा पुलिस के लिए इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते महीनों में कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जहां पुलिस को यू टर्न लेना पड़ा है. इस बार मामला और उलझा हुआ है. बीते 36 घण्टे से अधिक समय से चौरी चौरा पुलिस को एक युवक की तलाश है. युवक के भाई ने शनिवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके भाई का अपहरण हो गया है. जिस युवक के अपहरण होने की सूचना मिली है, उस पर एक ब्यूटीशियन की हत्या करने का आरोप है और इस मामले में पुलिस पहले से ही उसे ढूंढ़ रही है.

जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को शाम साढ़े चार बजे के आसपास दिन दहाड़े एक पच्चीस वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया. सूचना के बाद चौरी चौरा पुलिस सरदार नगर ब्लॉक के टेलहनापार से भौवापार तक अपहृत युवक को बरामद करने और सूचना की तह तक जाने के लिए छानबीन करती रही. पुलिस को जिस युवक के अपहरण होने की खबर मिली थी, उस पर बीते 8 मई को ब्यूटीशियन महिला की पीट-पीट कर हत्या का आरोप है. पुलिस उसको पहले से ढूंढ़ रही है.

भौवापार गांव से हुआ अपहरण
पीआरवी 112 को दी गई सूचना के अनुसार युवक का भौवापार गांव से अपहरण हुआ. पुलिस ने भौवापर में पहुंचकर पूछताछ शुरू करते हुए एक युवती और उसके भाई को थाने लेकर पहुंची. खबरों के अनुसार जिस युवती को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई, वह अपहृत युवक की प्रेमिका थी. अपहृत युवक ब्यूटीशियन की हत्या होने के बाद से उसी युवती के घर छिपा था.


अपहृत युवक पर हत्या का आरोप
8 मई को टेलहनापार में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने बेटी से छेड़छाड़ का उलाहना दिया था, जिसके बाद पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सुनील यादव उर्फ डिम्पल नामजद है. डिम्पल पिछले साढ़े तीन माह से फरार है. शनिवार को डिम्पल के भाई अनिल ने उसके अपहरण होने की खबर दी.

पुलिस को लेना पड़ा यू टर्न
चौरी चौरा पुलिस की बड़ी लापरवाही सरदार नगर की ब्लॉक प्रमुख के भाई की मौत के मामले में भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बीते 30 जुलाई को आमकोल गांव में शाम को दिनेश यादव (40) की गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. उसके अगले दिन दिनेश का शव गड्ढे में बरामद हुआ था. उस मामले में पुलिस ने आठ नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें सात नामजद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आठवां आरोपी होरिल पिछले एक साल से मुंबई में रहता है. वह घटना के समय भी नहीं था. अब बिना पड़ताल के मुकदमा दर्ज होने से पुलिस को यू टर्न लेना पड़ रहा है.


भूमि विवाद में भी देखने को मिली लापरवाही
चौरी चौरा पुलिस की लापरवाही एक भूमि विवाद में भी देखने को मिली है, जहां तरकुलहा क्षेत्र में एक कीमती जमीन पर हक जताने को लेकर पुलिस ने दो पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें एक पक्ष की आपत्ति पर पुलिस ने उस मुकदमे को खारिज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.