ETV Bharat / state

BJP MLA संगीता यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री

गोरखपुर जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीता यादव को भाजपा महिला मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. महिला मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर भाजपा विधायक संगीता यादव ने संगठन के पदाधिकारियों व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया.

भाजपा विधायक संगीता यादव
भाजपा विधायक संगीता यादव
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:07 AM IST

गोरखपुर: जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीता यादव को बीजेपी शीर्ष नेतृव ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें भाजपा महिला मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. विधायक संगीता यादव ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद संगठन के उच्च पदाधिकारियों व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है. राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद संगीता यादव ने गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि संगीता यादव पूर्वांचल की पहली महिला विधायक हैं, जिनको राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

2017 में चौरी चौरा विधानसभा सीट से विधायक बनीं थी संगीता यादव.

बता दें कि चौरी चौरा से भाजपा विधायक संगीता यादव प्रशासनिक सेवा की तैयारी छोड़कर राजनीत में आई हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद से ही समाजसेवा शुरू कर दी. सबसे पहले झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया. इसी बीच इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की और उच्च शिक्षा पूरी करने लगीं. 2009 और 2010 में आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पास की. मुख्य परीक्षा भी दी, लेकिन समाजसेवा से मोहभंग नहीं हुआ.

समाजसेवा के काम में पति ने दिया साथ
संगीता के इस काम में उनके पति व इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार, पिता राम प्रसाद यादव और मां उर्मिला देवी ने मदद की. इससे हौसला बढ़ा और वह 2013 में भाजपा में शामिल हो गईं. उन्होंने 2014 से सक्रिय राजनीतिक सफर की शुरुआत की और 2017 का विधानसभा चुनाव जीतकर 35 साल की उम्र में ही विधायक बन गईं.

विधानसभा क्षेत्र में किये विकास कार्य
बता दें कि भाजपा विधायक संगीता यादव का चौरी चौरा के डुमरी खुर्द में ही आवास है. उनका कहना है कि जो भी जरूरतमंद उनके पास आया, उसकी मदद दी गई. विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पानी और बिजली पर बहुत अच्छा काम हुआ है. क्षेत्र में मिनी स्टेडियम सहित तमाम खेल मैदान बनवाए जा रहे हैं. चौरा चौरी के शहीद स्मारक और तरकुलहा मंदिर का कायाकल्प करवाया गया है. संगीता यादव कहती हैं कि चौरी चौरा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह कृत संकल्प हैं.

इसे भी पढ़ें:- चुनाव से पहले बदलेंगे पार्टी के तेवर, अयोध्या भूमि मुद्दे पर करारा जवाब देगी बीजेपी

कोरोना काल में गांव-गांव जाकर किया दौरा
कोरोना काल में भी भाजपा विधायक संगीता यादव समाजसेवा करने से पीछे नहीं हटीं. वह गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत करती रहीं और सबको धैर्य रखने की हिम्मत देती रहीं. इस दौरान वह क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेती रहीं. संगीता यादव ने 'मिशन शक्ति' के लिए युद्ध स्तर पर छात्राओं को जागरूक किया और उनको सशक्त बनने की प्रेरणा दी.

शीर्ष नेतृत्व ने दी बड़ी जिम्मेदारी
भाजपा विधायक संगीता यादव के इसे समर्पण भाव को देखते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विधानसभा के लोग उनको बधाई दे रहे हैं. बांसगांव सांसद कमलेश पसावन व उनके भाई विधायक विमलेश पासवान ने संगीता यादव को उनके आवास पर जाकर बधाई दी. उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अनेक लोगों ने उनको बधाई दी. पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर विधायक संगीता यादव ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संगठन के सभी पदाधिकारियों का भी आभार जताया.

गोरखपुर: जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीता यादव को बीजेपी शीर्ष नेतृव ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें भाजपा महिला मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. विधायक संगीता यादव ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद संगठन के उच्च पदाधिकारियों व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है. राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद संगीता यादव ने गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि संगीता यादव पूर्वांचल की पहली महिला विधायक हैं, जिनको राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

2017 में चौरी चौरा विधानसभा सीट से विधायक बनीं थी संगीता यादव.

बता दें कि चौरी चौरा से भाजपा विधायक संगीता यादव प्रशासनिक सेवा की तैयारी छोड़कर राजनीत में आई हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद से ही समाजसेवा शुरू कर दी. सबसे पहले झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया. इसी बीच इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की और उच्च शिक्षा पूरी करने लगीं. 2009 और 2010 में आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पास की. मुख्य परीक्षा भी दी, लेकिन समाजसेवा से मोहभंग नहीं हुआ.

समाजसेवा के काम में पति ने दिया साथ
संगीता के इस काम में उनके पति व इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार, पिता राम प्रसाद यादव और मां उर्मिला देवी ने मदद की. इससे हौसला बढ़ा और वह 2013 में भाजपा में शामिल हो गईं. उन्होंने 2014 से सक्रिय राजनीतिक सफर की शुरुआत की और 2017 का विधानसभा चुनाव जीतकर 35 साल की उम्र में ही विधायक बन गईं.

विधानसभा क्षेत्र में किये विकास कार्य
बता दें कि भाजपा विधायक संगीता यादव का चौरी चौरा के डुमरी खुर्द में ही आवास है. उनका कहना है कि जो भी जरूरतमंद उनके पास आया, उसकी मदद दी गई. विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पानी और बिजली पर बहुत अच्छा काम हुआ है. क्षेत्र में मिनी स्टेडियम सहित तमाम खेल मैदान बनवाए जा रहे हैं. चौरा चौरी के शहीद स्मारक और तरकुलहा मंदिर का कायाकल्प करवाया गया है. संगीता यादव कहती हैं कि चौरी चौरा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह कृत संकल्प हैं.

इसे भी पढ़ें:- चुनाव से पहले बदलेंगे पार्टी के तेवर, अयोध्या भूमि मुद्दे पर करारा जवाब देगी बीजेपी

कोरोना काल में गांव-गांव जाकर किया दौरा
कोरोना काल में भी भाजपा विधायक संगीता यादव समाजसेवा करने से पीछे नहीं हटीं. वह गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत करती रहीं और सबको धैर्य रखने की हिम्मत देती रहीं. इस दौरान वह क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेती रहीं. संगीता यादव ने 'मिशन शक्ति' के लिए युद्ध स्तर पर छात्राओं को जागरूक किया और उनको सशक्त बनने की प्रेरणा दी.

शीर्ष नेतृत्व ने दी बड़ी जिम्मेदारी
भाजपा विधायक संगीता यादव के इसे समर्पण भाव को देखते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विधानसभा के लोग उनको बधाई दे रहे हैं. बांसगांव सांसद कमलेश पसावन व उनके भाई विधायक विमलेश पासवान ने संगीता यादव को उनके आवास पर जाकर बधाई दी. उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अनेक लोगों ने उनको बधाई दी. पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर विधायक संगीता यादव ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संगठन के सभी पदाधिकारियों का भी आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.