गोरखपुर: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का बुधवार को गोरखपुर आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रव करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते. ऐसे लोगों पर न्याय संगत कार्रवाई की जाए.
'किसानों को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास'
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में कल जो कुछ भी हुआ, वह राष्ट्रीय अपराध है. किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत के किसानों को बदनाम करने का प्रयास है. यह पता लगाना प्रशासन का काम है कि वे कौन लोग थे. यह राष्ट्रीय अपराध देशभक्त नहीं कर सकते.
'देशभक्तों की धरती है पंजाब'
चंपत राय ने कहा कि पंजाब की धरती देशभक्तों की धरती है. पंजाब के केसधारी गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर, गुरु अर्जुन देव, गुरु गोविन्द सिंह की परम्परा के लोग हैं. गुरु गोविन्द सिंह के चारों बच्चे और पत्नी बलिदान हो गए. सर्वस्व बलिदानियों की परम्परा के लोग गलत काम नहीं करते हैं, लेकिन किसी ने उनकी बुद्धि को भ्रमित किया है. ये प्रशासन का काम है कि वे कौन लोग हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करे. ऐसे लोगों के खिलाफ जो कानून कहता है, वे कार्रवाई करें.