ETV Bharat / state

एडीजी ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगवा रहे सीसीटीवी कैमरे, सांसद और विधायक भी करेंगे मदद - गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरा

गोरखपुर जोन के 11 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सड़क, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब सांसद व विधायकों ने मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

etv bharat
सीसीटीवी कैमरा
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:00 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर जोन के 11 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सड़क, चौराहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लिए अब सांसद व विधायकों ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सभी ने एडीजी अखिल कुमार को कैमरे लगाने के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया है. जल्द ही चिन्हित जगहों पर इनकी मदद से कैमरे लगाए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, शहर में 176 जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसके बाद गांव तक अभियान को बढ़ाया गया. अभी आठ प्रधानों ने गांव व चौराहों पर कैमरे लगाएं हैं. बारह और प्रधान सामने आए है, जो कैमरे लगवाने के लिए जगह चिन्हित कर हामी भर दिए है. इसी बीच सांसद, विधायक भी आगे आए हैं.

सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले आम लोगो को त्रिनेत्र मित्र और कैमरा लगवाने वाले संभ्रांत लोगो को त्रिनेत्र एंबेसडर नाम दिया गया है. एडीजी का मानना है कि सीसीटीवी कैमरा गांव गांव, शहर के हर गली व चौराहे पर होने से अपराधियो को पकड़ने में आसानी होगी और अपराध में भी कमी आएगी. पिछले दिनों शाहपुर में हुई लूट, हत्या जैसे कई मामले सीसीटीवी से ही खुले हैं.

यह दे रहे इतना रुपया

नामरुपये
सांसद रवि किशन1 करोड़
राज्यसभा सांसद संगीता यादव10 लाख
सांसद कमलेश पासवान25 लाख
विधान परिषद सदस्य सीपी चंद25 लाख
विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह25 लाख
विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर36 लाख
खजनी विधायक राम चौहान25 लाख
गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह25 लाख
पिपराइच विधायक महेंद्र पाल25 लाख
बांसगांव विधायक विपलेश पासवान25 लाख
सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला25 लाख
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी25 लाख
चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद25 लाख

पढ़ेंः गोरखपुर नगर निगम चुनाव में विकास योजनाओं से बीजेपी बनाएगी माहौल, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

गोरखपुर: गोरखपुर जोन के 11 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सड़क, चौराहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लिए अब सांसद व विधायकों ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सभी ने एडीजी अखिल कुमार को कैमरे लगाने के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया है. जल्द ही चिन्हित जगहों पर इनकी मदद से कैमरे लगाए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, शहर में 176 जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसके बाद गांव तक अभियान को बढ़ाया गया. अभी आठ प्रधानों ने गांव व चौराहों पर कैमरे लगाएं हैं. बारह और प्रधान सामने आए है, जो कैमरे लगवाने के लिए जगह चिन्हित कर हामी भर दिए है. इसी बीच सांसद, विधायक भी आगे आए हैं.

सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले आम लोगो को त्रिनेत्र मित्र और कैमरा लगवाने वाले संभ्रांत लोगो को त्रिनेत्र एंबेसडर नाम दिया गया है. एडीजी का मानना है कि सीसीटीवी कैमरा गांव गांव, शहर के हर गली व चौराहे पर होने से अपराधियो को पकड़ने में आसानी होगी और अपराध में भी कमी आएगी. पिछले दिनों शाहपुर में हुई लूट, हत्या जैसे कई मामले सीसीटीवी से ही खुले हैं.

यह दे रहे इतना रुपया

नामरुपये
सांसद रवि किशन1 करोड़
राज्यसभा सांसद संगीता यादव10 लाख
सांसद कमलेश पासवान25 लाख
विधान परिषद सदस्य सीपी चंद25 लाख
विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह25 लाख
विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर36 लाख
खजनी विधायक राम चौहान25 लाख
गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह25 लाख
पिपराइच विधायक महेंद्र पाल25 लाख
बांसगांव विधायक विपलेश पासवान25 लाख
सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला25 लाख
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी25 लाख
चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद25 लाख

पढ़ेंः गोरखपुर नगर निगम चुनाव में विकास योजनाओं से बीजेपी बनाएगी माहौल, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.