गोरखपुर: गुरुवार की देर शाम एक चलती बस में आग लग गई. पानीपत से बिहार जा रही बस का टॉयर अचानक जलने लगा, जिससे अफरा-तफरा मच गई. घटना खोराबार इलाके के फोरलेन बाइपास पर गुरदेव पेट्रोल पम्प भैसहा के पास की है. आग लगने पर तत्काल बस को पेट्रोल पंप पर रोक दिया गया और किसी तरह सभी यात्रियों ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई. पेट्रोल पंप पर लगे पम्प से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को पूरी तरह से बुझाया.
दरअसल पानीपत से बिहार यात्रियों को लेकर जा रही बस शाम को खोराबार क्षेत्र के भैसहा पेट्रोल पम्प के पास पहुंची थी कि टायर में आग लग गई. ड्राइवर के मुताबिक 74 सीटर बस में 98 लोग सवार थे. आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. उसने भी किसी तरह बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. पेट्रोल पम्प पर आग को बुझाया गया. घटना के बाद एक तरफ की लेन जाम हो गई. आग बुझाने के बाद पुलिस को आवागमन सामान्य कराने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी. बस के ड्राइवर ने टायर में आग लगने का कारण क्षमता से अधिक लोगों के सवार होना बताया.
फिलहाल एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई. अगर तेज गति में अचानक से आग लगी होती है तो टायर के फटने और बस के पलटने के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. पेट्रोल पंप की जानकारी के साथ बस ड्राइवर बस को वहां रुकने का प्लान बनाया था. अभी वह पंप पर पहुंचता कि उसके कुछ दूर पहले ही अचानक से धीमी गति और ब्रेक लेने के दौरान बस में आग लगी. जिससे मौके पर ही बस को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग को भी बुझा दिया गया. (bus catches fire in gorakhpur)
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की मां हीरा बेन का 100 साल की उम्र में निधन