गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी का मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम 73 प्लस के लक्ष्य से आगे निकल चुके हैं.
क्या कहा बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने-
- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने गोरखपुर में ईटीवी से बात करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकलने वाली है.
- कन्नौज और फिरोजाबाद तो भाजपा जीत ही रही है, इस बार सपा के गढ़ मैनपुरी में भी बीजेपी ही जीतेगी.
- इस देश को कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने बहुत धोखा दिया है.
- नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दौर में देश को धोखा देना संभव नहीं है.
- राहुल गांधी तो पहले ही हार मान चुके हैं और अमेठी छोड़ वायनाड जा चुके हैं.
- परिस्थितियां इस बार बीजेपी के पक्ष में हैं और हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में दोबारा सरकार बनाएंगे.
- अब तक के हुए चार चरणों के मतदान में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है.
- गोरखपुर के चुनावी माहौल के बारे उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन इसी भोजपुरी माटी के लाल हैं.
- यहां के लोग उन्हें जिताकर 2018 में मिली हार का मलाल भी मिटायेंगे.
- इस बार के चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी का मुकाबला करने की ताकत किसी भी अकेले दल में नहीं है.
- गठबंधन तो एक-दूसरे की साख बचाने के लिए बना है.
- अमित शाह जैसे चाणक्य की कुशल नीतियों के कारण उनको सफलता नहीं मिलने वाली है.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले से ही साफ है, लेकिन इस बार गठबंधन का भी कोई हिसाब नहीं मिलने वाला है.