गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को संसद में गोरखपुर में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खोलने की मांग की. उन्होंने पूर्वांचल, बिहार सहित दूर-दूर के छात्रों को इंजीनियरिंग की बेहतर शिक्षा देने के लिए यह मांग की है.
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र गोरखपुर वर्तमान समय में शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पर शिक्षा में व्यापक स्तर पर काम करते हुए कई विश्वविद्यालयों का निर्माण कराया है. आज गोरखपुर शिक्षा का हब बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां फर्टिलाइजर दिया है जो यहां के विकास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. यहां के छात्रों को एक सुनहरा अवसर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: भाजपा के और नजदीक आए राजभर, अटल फाउंडेशन की बैठक में पहुंचे, डिप्टी सीएम रहे मौजूद
सांसद ने कहा कि आईआईटी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को यहां से पलायन करना पड़ता है. उन्हें बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है. रवि किशन शुक्ला ने कहा कि यहां के छात्रों को अपना परिवार छोड़कर दूर जाना पड़ता है. यहां के छात्र बहुत मेधावी हैं. उन्हें गोरखपुर में ही इंजीनियरिंग की बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए यहां पर एक आईआईटी की स्थापना की जाए.