गोरखपुर: भाजपा के स्टार प्रचारक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे. हालांकि रवि किशन को तो टीका लग गया. लेकिन, इसके पहले ही टीके की शॉर्टेज हो गई. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि "कल एक लाख वैक्सीन की डोज आ जाएगी."
इस दौरान रवि किशन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "जब पहली बार कोरोना संक्रमण फैला तो उस समय हमारे पास सुविधाएं नहीं थी. वेंटिलेटर और वैक्सीन नहीं थी. लोग जागरुक नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद भी हम लोगों ने पहले चरण में कोरोना को मात दिया. रविकिशन ने कहा कि "फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. आज हमारे अपने भारत देश की बनी हुई वैक्सीन है. वेंटिलेटर सारी सुविधाएं हैं. इसलिए अब दूसरों के कहने पर उनके बहकावे में न जाएं. रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी का इंतजार करें. एक-एक कर बारी-बारी आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं."