गोरखपुर: जिले के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन भले ही लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसे हैं, लेकिन वह गोरखपुर के लोगों की चिंता के साथ मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बोरीवली रेलवे स्टेशन पर लगभग 1600 से ज्यादा श्रमिक ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे. ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट थी. इसकी सूचना लगते ही सांसद रवि किशन अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने यात्रियों का हाल जाना और उन्हें लंच पैकेट के साथ पानी और जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया.
सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी धन्यवाद दिया. जिन्होंने श्रमिकों का दर्द समझा और उनके लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की. श्रमिक भी उनकी इस पहल से खुश नजर आए. इस दौरान रवि किशन ने श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि अभी भी जो लोग मुंबई में या अन्य प्रांतों में फंसे हुए हैं सभी को सकुशल अपने घर गोरखपुर पहुंचाया जाएगा.
इसके पहले मुंबई में फंसे गोरखपुर-बिहार के श्रमिकों के भरण पोषण के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर श्रमिकों को मदद पहुंचाने की रवि किशन ने अपील की थी. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी बात की थी. इसके अलावा रवि किशन ने 2 दिन पहले गोवा के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर गोवा में फंसे हुए पूर्वांचल के श्रमिकों की सकुशल घर वापसी में हर संभव मदद करने की अपील की है.