गोरखपुरः जिले के आवास-विकास परिषद की विकासनगर-विस्तार कॉलोनी में बन रहे पार्कों का बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान वह निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने को लेकर नाराज दिखे. वहीं इस दौरान विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से घटिया निर्माण की सूचना मिली थी.
इसे भी पढ़ें: सांसद रविकिशन ने 64 लाख रूपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
नगर विधायक ने बताया कि 4 करोड़ का काम है. तकरीबन 13 पार्क, डेढ़ से दो किमी सड़क और नाली का सुधार कार्य होना है. एक बार पहले भी बन चुकी है. इसी घटिया काम के चलते धीरे-धीरे सालभर में पार्क गायब हो गए और लोग इसकी सारी ईंट लोग चुरा ले गए. उन्होंने बताया कि जब इतना घटिया ईंटा लगेगा, तो एक-दो साल में आप आसानी से ईंट निकाल सकते हैं और लोग अपने घरों के अंदर इसका इस्तेमाल कर लेंगे.
विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वह डीएम को रिपोर्ट करने वाले हैं. एक्सईएन, एई और जेई को मुझे सारे कागज दिखाने होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक वे कार्य के इस्टीमेट के कागज नहीं दिखाएंगे, तब तक वह यहां काम नहीं करेंगे.