आगरा: ताजनगरी में एक सर्जन के साथ मारपीट और सिकंदरा थाना में अभद्रता करने के साथ हवालात में डालने के मामले को लेकर हड़ताल पर चल रहे डॉक्टरों की डीसीपी सिटी के बातचीत हुई. जिसके बाद डॉक्टरों ने 24 घंटे से चल रही हड़ताल को समाप्त कर दिया है. दरअसल मामला तूल पकड़ने और डॉक्टर्स की हड़ताल पर जाने के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने कमान संभाली. डीसीपी सिटी और आईएमए पदाधिकारियों की आईएमए भवन में सवा दो घंटे तक बैठक चली. जिसके बाद दोनों में सहमति बनी. इधर, डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से शहर में एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या 15 प्रतिशत तक बढ़ गई थी.
बता दें कि, सिकंदरा थाना के शास्त्रीपुरम निवासी सर्जन डॉ. अविनाश सिंह की कार गुरुवार सुबह आगे चल रही महिला शिक्षिका की कार में टकरा गई थी. जिस पर शिक्षिका की कार चला रहे चालक ने अभद्रता की. डॉ. अविनाश सिंह का आरोप है कि शिक्षिका के पति पुलिस निरीक्षक हैं. जो आगरा के सिकंदरा थाना प्रभारी रहे हैं. इसलिए, शिक्षिका ने सिकंदरा पुलिस को कॉल करके थाना के पास पुलिस से मेरी कार रुकवाई और अभद्रता की. एक पुलिसकर्मी ने थप्पड भी मारा. महिला शिक्षिका ने वीडियो बनाई. इसके बाद पुलिस ने हवालात में डाल दिया.
घटना की जानकारी मिलने के करीब एक घंटे बाद आईएमए के पदाधिकारी और अन्य डॉक्टर्स पहुंचे तो पुलिस ने डॉ. अविनाश सिंह को हवालात से बाहर निकाला. जिस पर डॉक्टर्स ने विरोध जताया. डॉ. अविनाश सिंह ने अपनी शिकायत दी. इसके साथ ही शिक्षिका ने भी डॉ. अविनाश के खिलाफ शिकायत दी है. डॉक्टर्स की हड़ताल पर पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की. इस मामले में शुक्रवार देर रात डीसीपी सिटी ने सिकंदरा थाना के दो सिपाही लाइन हाजिर कर दिए. इसके साथ ही महिला ने भी इस मामले में माफी मांगी है.
आगरा की बात करें तो आईएमए की शाखा से दो हजार डॉक्टर्स जुडे हुए हैं. डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल की वजह से शुक्रवार देर शाम से ही मरीज परेशान होने लगे. इसकी वजह एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. करीब 15 प्रतिशत अधिक मरीज एसएनएमसी की इमरजेंसी में पहुंचे. इसके साथ ही एसएनएमसी की ओपीडी और जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ देखी गई.
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने बताया कि डीसीपी सिटी सूरज के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई शुक्रवार रात में ही कर दी थी. इसके बाद यातायात पुलिस के जिन दो सिपाही ने डॉ. अविनाश सिंह के साथ अभद्रता की थी. उनके खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. आईएमए सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि पुलिस से वार्ता में हमारी सभी मांगे मानी गई हैं. इसके बाद हमने अपनी हड़ताल समाप्त कर ली है. इसके साथ ही आईएमए पदाधिकारी और पुलिस के अधिकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक दूसरे से समन्वय करेंगे.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि डॉ. अविनाश सिंह के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में शुक्रवार देर रात सिकंदरा थाना में ड्यूटी पर तैनात 2 सिपाही लाइन हाजिर कर दिए थे. डॉ. अविनाश सिंह ने अभद्रता करने वाले दो यातायात पुलिसकर्मी की पहचान की. जिस पर यातायात पुलिस के दोनों ही सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी याातयात और वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है. इसके साथ ही जिस महिला ने डॉ. अविनाश सिंह और महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता की थी. उन्होंने माफी मांगी है. जिस पर डॉक्टर ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है.
यह भी पढ़ें: आगरा में दो सिपाही निलंबित; चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप, डॉक्टर्स ने इमरजेंसी-ओपीडी सेवाएं की बंद