ETV Bharat / state

बीजेपी की तैयारियों और रणनीति की वजह से विपक्ष में बौखलाहट: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक - गोरखपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र के 64 विधानसभा के विस्‍तारकों, पालकों, जिला और महानगर अध्‍यक्षों की बैठक की. उन्होंने कहा कि भाजपा की तैयारियों और रणनीति की वजह से विपक्ष बौखलाहट में है.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:50 AM IST

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कई वर्षों तक पार्टी प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाले विजय बहादुर पाठक सोमवार को गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी की तैयारियों और रणनीति की वजह से विपक्ष बौखलाहट में है. यही वजह है कि उसकी 2 दिन पहले योगी मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में, विभिन्न जातियों के बनाए गए मंत्रियों को लेकर बौखलाहट और बढ़ गई है.

पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ काम करना चाहती है और कर भी रही है. यही वजह है कि विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकर में बेटियों की योजना भी अल्पसंख्यक बेटियों को आधार बनाकर चलाई जाती थीं, जबकि बीजेपी सरकार का तो नारा ही है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक

विस्तारक, जिला पालक और जिला अध्यक्षों के साथ हुई प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन महामंत्री की बैठक
विजय बहादुर पाठक गोरखपुर में क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष और 64 विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारक, जिला पालक की बैठक लेने और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति के हिसाब से तैयारियों को आगे बढ़ाने का गुरु मंत्र देने पहुंचे थे. उनकी बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने भी विस्तारक जिला पालक और जिला अध्यक्षों को अपना मार्गदर्शन दिया. यही वजह थी कि जब बीजेपी की रणनीति के मुद्दे पर पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ रणनीति ऐसी होती है जो गुप्त होती है, जिसमें आपसी चर्चा की जाती है. कुछ रणनीति ऐसे होती है जिसको खुले रूप में अपनाकर विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ाई जाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी तब भी और आज सत्ता में है तब भी वह अपने चुनावी मिशन के लिए विभिन्न प्रकार की रणनीति पर हमेशा से काम करती आई है. यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष सफलता के लिए कुछ नई रणनीति पर काम पार्टी का चल रहा है. जिसका परिणाम अच्छा निकल कर आएगा.

इसे भी पढ़ें-सिर्फ भाषणों से नहीं होगी गोरक्षा, श्रद्धा और व्यवस्था से भी होगा जुड़ना: सीएम योगी

बीजेपी में प्रजापति से लेकर बिंद और पिछड़ा भी मंत्री बनने के लायक
योगी कैबिनेट के विस्तार में बनाए गए मंत्रियों को विपक्षियों द्वारा संविदा के मंत्री कहने को पाठक ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी है जो सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है. चाहे वह सत्ता में भागीदारी देने की बात हो या संगठन में. उन्होंने कहा कि क्या प्रजापति समाज के पार्टी विधायक को मंत्री बनने का हक नहीं है, बिंद और पिछड़े समाज का हमारा विधायक सरकार का हिस्सा बनने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना चेहरा देखें. जब उसकी सरकार थी तो चाचा-भतीजे और परिवार के लोग ही मलाईदार पदों पर काबिज रहे हैं. उनके यहां सबके विकास की बात बेईमानी है.

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कई वर्षों तक पार्टी प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाले विजय बहादुर पाठक सोमवार को गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी की तैयारियों और रणनीति की वजह से विपक्ष बौखलाहट में है. यही वजह है कि उसकी 2 दिन पहले योगी मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में, विभिन्न जातियों के बनाए गए मंत्रियों को लेकर बौखलाहट और बढ़ गई है.

पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ काम करना चाहती है और कर भी रही है. यही वजह है कि विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकर में बेटियों की योजना भी अल्पसंख्यक बेटियों को आधार बनाकर चलाई जाती थीं, जबकि बीजेपी सरकार का तो नारा ही है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक

विस्तारक, जिला पालक और जिला अध्यक्षों के साथ हुई प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन महामंत्री की बैठक
विजय बहादुर पाठक गोरखपुर में क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष और 64 विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारक, जिला पालक की बैठक लेने और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति के हिसाब से तैयारियों को आगे बढ़ाने का गुरु मंत्र देने पहुंचे थे. उनकी बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने भी विस्तारक जिला पालक और जिला अध्यक्षों को अपना मार्गदर्शन दिया. यही वजह थी कि जब बीजेपी की रणनीति के मुद्दे पर पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ रणनीति ऐसी होती है जो गुप्त होती है, जिसमें आपसी चर्चा की जाती है. कुछ रणनीति ऐसे होती है जिसको खुले रूप में अपनाकर विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ाई जाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी तब भी और आज सत्ता में है तब भी वह अपने चुनावी मिशन के लिए विभिन्न प्रकार की रणनीति पर हमेशा से काम करती आई है. यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष सफलता के लिए कुछ नई रणनीति पर काम पार्टी का चल रहा है. जिसका परिणाम अच्छा निकल कर आएगा.

इसे भी पढ़ें-सिर्फ भाषणों से नहीं होगी गोरक्षा, श्रद्धा और व्यवस्था से भी होगा जुड़ना: सीएम योगी

बीजेपी में प्रजापति से लेकर बिंद और पिछड़ा भी मंत्री बनने के लायक
योगी कैबिनेट के विस्तार में बनाए गए मंत्रियों को विपक्षियों द्वारा संविदा के मंत्री कहने को पाठक ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी है जो सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है. चाहे वह सत्ता में भागीदारी देने की बात हो या संगठन में. उन्होंने कहा कि क्या प्रजापति समाज के पार्टी विधायक को मंत्री बनने का हक नहीं है, बिंद और पिछड़े समाज का हमारा विधायक सरकार का हिस्सा बनने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना चेहरा देखें. जब उसकी सरकार थी तो चाचा-भतीजे और परिवार के लोग ही मलाईदार पदों पर काबिज रहे हैं. उनके यहां सबके विकास की बात बेईमानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.