गोरखपुर: बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद को 152961 मतों से हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यकर्ताओं ने कमलेश पासवान को फूल मालाओं से लाद दिया, इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कमलेश पासवान को जीत की बधाई दी.
14093 मतदाताओं ने दबाया नोटा
बांदा लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल और ईवीएम वोटों को मिलाकर 969136 मत पड़े थे. जिसमें महागठबंधन से बीएसपी प्रत्याशी सदल प्रसाद ने 391441 वोट मिले, वहीं बीजेपी के विजय प्रत्याशी कमलेश पासवान को 546673 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14093 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.
पार्टी की नीतियों और आदर्शों की हुई जीत
विजय प्रत्याशी कमलेश पासवान ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और आदर्शों की जीत है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले बांध का संसदीय क्षेत्र की जनता, अपने नेता, अपने विधायक, कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. आज उन्हीं की बदौलत बांसगांव में हैट्रिक लगाने में सफल हुआ.
प्रधानमंत्री को दी बधाई
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम लोगों ने पिछले 5 वर्षों में जो हम लोगों ने कार्य किए, उससे जनता ने पुनः हम लोगों पर विश्वास किया है और इतनी बड़ी जीत दिलाई. हमें विश्वास था कि जो 5 वर्षों में हम लोगों ने कार्य किया है, उस पर जनता ने मुहर लगाई है. मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व में हम लोगों के इतनी बड़ी विजय प्राप्त हुई.