गोरखपुर: जिले में टीडीएम तिराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों ने बोरी में रखा 50 किलो प्याज लूटकर फरार हो गए. लूटा गया प्याज, महेवा मंडी के थोक व्यापारी फिरोज अहमद राईन की दुकान से रिक्शे से दो होटलों में ले जाया जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
बाइकसवारों ने लूटा 50 किलो प्याज
- फिरोज की दुकान से प्याज लादकर रिक्शे वाला ले जा रहा था.
- टीडीएम तिराहे के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने रिक्शे से एक बोरा प्याज जबरन अपनी बाइक पर लादकर फरार हो गए.
- बताया जा रहा है कि बोरी में 50 किलो प्याज थी.
- लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
- गोरखपुर में जहां मंडी में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो पहुंच गई है.
- वहीं फुटकर बाजार में यह कीमत 120 से 125 प्रति किलो है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या
व्यापारी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्याज चोरों को ढूंढने की पुलिस कोशिश कर रही है.
-वी. पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली, गोरखपुर