गोरखपुर: भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया.
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से जनपद के किसानों की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया. इस दौरान गन्ना शोध संस्थान के लिए राजस्व ग्राम हरखापुर में किसानों की जमीनों के अधिग्रहण में सर्किल रेट के 4 गुना अधिक मूल्य दिलाए जाने की मांग भी की गई.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने आगे बताया कि किए जा रहे जमीन अधिग्रहण में किसानों को सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा नहीं दिया गया तो हम जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला के साथ वरिष्ठ जिला अध्यक्ष विष्णु देव तिवारी, जिला महासचिव राकेश तिवारी, जिला सचिव गंगा पांडे, तहसील अध्यक्ष सदर रंजीत कनौजिया, तहसील अध्यक्ष चौरी-चौरा अनुज विश्वकर्मा, तहसील अध्यक्ष गोला राम दुलारे चौधरी सहित ब्लॉक अध्यक्ष अदालती गुप्ता,मिट्ठू मास्टर,अमृत पासवान विमल पासवान, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.