बांसगांव: लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जा रही है.
मतगणना में आ रहे शुरूआती रुझान में भाजपा कमलेश पासवान 2 लाख मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद जायसवाल दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. वहीं मतगणना के लिए अधिक संख्या में मतगणनाकर्मी लगे हुए हैं.