ETV Bharat / state

CNG की कमी से ऑटो चालक परेशान, गैस सप्लाई देने वाली कंपनी पर मनमानी का आरोप - CNG gas in gorakhpur

पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी (CNG) गैस भी लगातार महंगा होता जा रही है. इसके चलते ऑटो चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
CNG की कमी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:10 PM IST

गोरखपुर: गहराते ईधन संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी (CNG) गैस भी लगातार महंगा होता जा रहा है. इससे सबसे अधिक ऑटो चालक नाराज हैं क्योंकि वह नगर निगम द्वारा फिक्स किराए पर ऑटो चलाने को मजबूर हैं. इस दौरान उन्होंने गैस सप्लाई देने वाली कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, कंपनी का कहना है कि दाम बढ़ाना और घटाना उनके हाथों में नहीं है.

दरअसल, गोरखपुर शहर के 11, संतकबीरनगर के 04, कुशीनगर के 04 सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर तकरीबन सात से 8 हजार वाहनों के लिए सिर्फ 22 हजार किलोग्राम सीएनजी ही उपलब्ध हो पा रही है. इसकी डिमांड और सप्लाई पहले 30 हजार किलोग्राम की थी. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 12 बजे सीएनजी (CNG) के दामों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी.

इसके बाद इसकी कीमत 84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मंगलवार को इसकी कीमत प्रति किलो 90 रुपये हो गई. इस बीच कई पंप पर गैस भी खत्म हो गई. इसी के चलते बरगदवा स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर सीएनजी गैस के लिए लंबी-लंबी कतार में दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें- पूर्वाेत्तर रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लखनऊ मंडल को कार्यकुशलता शील्ड

वहीं, एक अप्रैल से पहले हर दिन 30 हजार किलोग्राम सीएनजी की प्रतिदिन बिक्री होती थी. सीएनजी प्रदाता कंपनी टोरंट गैस के मुताबिक गेल ने यूक्रेन-रूस युद्ध का हवाला देकर गैस की आपूर्ति तकरीबन 20 से 25 फीसदी कम कर दी है. यही वजह है कि इसकी किल्लत शुरू हो गई है. दाम बढ़ाना उनके हाथ में नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: गहराते ईधन संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी (CNG) गैस भी लगातार महंगा होता जा रहा है. इससे सबसे अधिक ऑटो चालक नाराज हैं क्योंकि वह नगर निगम द्वारा फिक्स किराए पर ऑटो चलाने को मजबूर हैं. इस दौरान उन्होंने गैस सप्लाई देने वाली कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, कंपनी का कहना है कि दाम बढ़ाना और घटाना उनके हाथों में नहीं है.

दरअसल, गोरखपुर शहर के 11, संतकबीरनगर के 04, कुशीनगर के 04 सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर तकरीबन सात से 8 हजार वाहनों के लिए सिर्फ 22 हजार किलोग्राम सीएनजी ही उपलब्ध हो पा रही है. इसकी डिमांड और सप्लाई पहले 30 हजार किलोग्राम की थी. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 12 बजे सीएनजी (CNG) के दामों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी.

इसके बाद इसकी कीमत 84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मंगलवार को इसकी कीमत प्रति किलो 90 रुपये हो गई. इस बीच कई पंप पर गैस भी खत्म हो गई. इसी के चलते बरगदवा स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर सीएनजी गैस के लिए लंबी-लंबी कतार में दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें- पूर्वाेत्तर रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लखनऊ मंडल को कार्यकुशलता शील्ड

वहीं, एक अप्रैल से पहले हर दिन 30 हजार किलोग्राम सीएनजी की प्रतिदिन बिक्री होती थी. सीएनजी प्रदाता कंपनी टोरंट गैस के मुताबिक गेल ने यूक्रेन-रूस युद्ध का हवाला देकर गैस की आपूर्ति तकरीबन 20 से 25 फीसदी कम कर दी है. यही वजह है कि इसकी किल्लत शुरू हो गई है. दाम बढ़ाना उनके हाथ में नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.