ETV Bharat / state

शादी से पहले युवक को जलाकर मारने का प्रयास, हालत नाजुक - burn a young man in gorakhpur

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में घर के बरामदे में सो रहे एक युवक को जलाकर मारने का प्रयास किया गया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जल गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जिंदा जलाने का प्रयाग 10 दिन पहले भी किया गया था
जिंदा जलाने का प्रयाग 10 दिन पहले भी किया गया था
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 5:10 PM IST

गोरखपुर : जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव का एक मामला सामने आया है. घर के बरामदे में सो रहे एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों ने गुरुवार की रात किरासन तेल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जल गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित परिजनों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.

10 दिन पहले भी की गई थी जिंदा जलाने की कोशिश

मकरंदपुर गांव के मानिक चंद चौरसिया का 22 वर्षीय पुत्र राकेश चौरसिया गुरुवार की रात अपने मकान के बरामदे में सोया हुआ था. उसके बगल में उसके चाचा धर्मचंद चौरसिया और उनका पुत्र शिवम भी सोए हुए थे. रात करीब 1.10 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने राकेश के ऊपर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी. राकेश के शोर मचाने पर घर के लोग जाग गए, और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इससे पहले घटना को अंजाम देने वाले लोग फरार हो गए. बुरी तरह झुलसे राकेश को परिवार के लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ी देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. राकेश का बड़ा भाई नितेश बीएसएफ मे तैनात है. घरवालों की मानें तो घटना में तीन लोग शामिल थे. इसके पहले दस दिन पूर्व भी राकेश को डीजल से जलाने का प्रयास किया गया था.

21 अप्रैल को तय है शादी

घटना के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है. राकेश की इसी 16 अप्रैल को तिलक और 21 अप्रैल को शादी तय है. कोतवाल मनोज राय ने कहा कि तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके अलावा परिवार के लोग जिसे पकड़कर पुलिस को सौंपे हैं, उससे भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: छेड़छाड़ के बाद महिला को किया जलाकर मारने का प्रयास

गोरखपुर : जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव का एक मामला सामने आया है. घर के बरामदे में सो रहे एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों ने गुरुवार की रात किरासन तेल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जल गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित परिजनों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.

10 दिन पहले भी की गई थी जिंदा जलाने की कोशिश

मकरंदपुर गांव के मानिक चंद चौरसिया का 22 वर्षीय पुत्र राकेश चौरसिया गुरुवार की रात अपने मकान के बरामदे में सोया हुआ था. उसके बगल में उसके चाचा धर्मचंद चौरसिया और उनका पुत्र शिवम भी सोए हुए थे. रात करीब 1.10 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने राकेश के ऊपर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी. राकेश के शोर मचाने पर घर के लोग जाग गए, और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इससे पहले घटना को अंजाम देने वाले लोग फरार हो गए. बुरी तरह झुलसे राकेश को परिवार के लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ी देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. राकेश का बड़ा भाई नितेश बीएसएफ मे तैनात है. घरवालों की मानें तो घटना में तीन लोग शामिल थे. इसके पहले दस दिन पूर्व भी राकेश को डीजल से जलाने का प्रयास किया गया था.

21 अप्रैल को तय है शादी

घटना के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है. राकेश की इसी 16 अप्रैल को तिलक और 21 अप्रैल को शादी तय है. कोतवाल मनोज राय ने कहा कि तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके अलावा परिवार के लोग जिसे पकड़कर पुलिस को सौंपे हैं, उससे भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: छेड़छाड़ के बाद महिला को किया जलाकर मारने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.