गोरखपुर :भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में किसानों की दुर्गति के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके हुक्मरान ही दोषी रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तो किसानों के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसानी की एबीसीडी भी नहीं मालूम. उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती दी कि पहले वह आलू के बारे में यह जानें कि वह पैदा कहां होता है फिर किसानों की बात करें और मोदी सरकार की किसान नीति पर टिप्पणी करें.
अमित शाह गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान में आयोजित किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता के जयकारों के साथ की. इस दौरान किसान सम्मेलन में देश के कोने-कोने से आए हुए किसान प्रतिनिधियों से अमित शाह ने एक बार फिर मोदी सरकार को लेकर जोश भरा और सब का समर्थन हासिल किया.
अमित शाह ने मंच से खेती किसानी और मोदी सरकार की किसान नीतियों का जितना बखान किया, उतना ही उन्होंने विरोधियों को भी घेरा. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए कांग्रेस को बोलने का कोई हक नहीं क्योंकि देश में किसानों ने उनकी सरकार देखी है.अमित शाह नेकहा कि महागठबंधन तो कहीं से भी देश हित में नहीं है और न ही किसान हित में. उन्होंने कहा कि जिस दल के नेता ही तय न हो वह देश की दिशा क्या तय करेगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से 3 महीने कठिन परिश्रम करने का संकल्प कराया, जिससे देश में एक बार फिर मोदी सरकार अवश्य बने.
अमित शाह लगातार किसान प्रतिनिधियों को अपने से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए पिछले 5 साल में तकनीकी स्तर पर काम किया है, जिससे आने वाले 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने 10 सालों में किसानों के लिए 53 हजार करोड़ का पैकेज दिया था, जबकि मोदी सरकार ने सिर्फ एक साल में 75000 हजार करोड़ का बजट जारी किया है.
उन्होंने कहा कि 10 सालों में यह बजट 7.50 लाख करोड़ का होगा. इससे किसानों के दिन बदल जाएंगे और समस्याएं दूर हो जाएंगी. उन्होंने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि मोदी सरकार की किसान नीतियों को किसानों तक लेकर जाएं और यह बताने की कोशिश करें कि नरेंद्र मोदी ही किसानों के सच्चे हितैषी हैं और उन्हीं के नेतृत्व में देश भी सुरक्षित है. अमित शाह ने इस दौरान पुलवामा की घटना का भी जिक्र किया और शहीदों को नमन किया.