गोरखपुर: पूरे देश में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर हर एक आदमी भी इस विषय पर जागरूक होता दिखाई दे रहा है, लेकिन रेलवे में स्वच्छता का बड़ा दावा पूरी तरह फेल होता नजर रहा है. गोरखपुर से जम्मू को जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सफाई को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है. इसके चलते रेल यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
करीब 22 से 24 घंटे तक रेल की पटरी पर दौड़ने वाली इस ट्रेन में सफाई व्यवस्था पूरी तरह शून्य है. जब सफाई के लिए मैसेज के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाती है, तभी रेलवे सफाईकर्मियों द्वारा सिर्फ कंपार्टमेंट की सफाई की जाती है. बाकी पूरी ट्रेन में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
यह भी पढ़ें: चंदौलीः करोड़ों खर्च पर बबुरी को नहीं मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिम्मेदार आखिर कौन
इस ट्रेन का नंबर 12587 है. गोरखपुर से दिन के 2:20 बजे चलकर अगले दिन करीब 12:30 बजे जम्मू स्टेशन पहुंचती है. इस बीच में इन बोगियों में सफाई करने वाला कोई सफाईकर्मी नहीं आता है.
कल से ट्रेन चल रही हैं, लेकिन सफाई नहीं की गई है. सफाई के लिए शिकायत करनी पड़ रही है. इसके बावजूद कोच को छोड़कर सिर्फ कंपार्टमेंट की सफाई होती है.
मनीष दूबे, रेल यात्रीशिकायत करने के बाद सफाईकर्मी सिर्फ कंपार्टमेंट की सफाई करके चले जाते हैं. बाकी पूरी ट्रेन में गंदगी का आलम है.
सूर्या सिंह, रेल यात्री