गोरखपुर : जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में बीते 12 अगस्त की रात को हुई चोरी की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है. इस मामले को लेकर मंगलवार को गोरखपुर एडीजी जोन अखिल कुमार ने चौरी-चौरा क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मिंयो के साथ समीक्षा बैठक की. गोरखपुर दौरे पर एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया है कि बीते 12 अगस्त को हुई घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस टीम से बातचीत की है. इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम से जांच का स्टेटस लिया है, इस घटना में बिहार के एक गैंग शामिल होने की आशंका हैं.
जब तक कोई गिरफ्तारी न हो जाए, तब तक कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस को चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में हुई लूट में बिहार राज्य में सक्रिय बदमाशों के गैंग पर शक है. पुलिस टीम घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस टीम के साथ मिलकर काम कर रही है. इस मामले में पुलिस अब तक लगभग 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है.
एडीजी ने कहा कि गोरखपुर में पुलिस बीट कमजोर है. इसको मजबूत करने के लिए कर्मचारियों को गांवों में जनता के बीच जाना होगा. उनसे बेहतर संवाद कर अपराधियों की सूची तैयार करनी होगी. बता दें, कि बीते 12 अगस्त की रात को बदमाशों ने हथियारों के दम पर एक फाइनेंश कंपनी के ऑफिस से लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए थे.
घटना के लगभग 18 दिन बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. लूटपाट करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के कारण आज एडीजी अखिल कुमार ने चौरी-चौरा थाने का निरीक्षण किया. इस मौके पर एडीजी ने मामले की जांच कर रहीं पुलिस टीमों से जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट के संबंध में बातचीत की.
इसे पढ़ें- आग से करतब दिखाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पांच बच्चों समेत 8 लोग झुलसे