गोरखपुरः अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल ने देश के टॉप 10 सांसदों में जगह बनाई है. लोकसभा सांसदों की सूची में अपने कार्य और दायित्व के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रवि किशन को यह स्थान मिला है. लोकसभा सचिवालय के जारी आंकड़ों में 17वीं लोकसभा में पहली बार 270 सांसद चुने गए. इनमें से एक नाम सांसद रवि किशन शुक्ल का भी शामिल हैं. सांसदों की कार्य रिर्पोट के आधार पर टॉप 10 सांसद चुने गए हैं. इनमें रवि किशन को 9वां स्थान हैं.
कभी आंकड़ों पर ध्यान नहीं दिया: टॉप 10 सांसदों में चुने जाने की जानकारी देते रवि किशन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति आभार जताया. सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने कभी आंकड़ों पर ध्यान नहीं दिया. क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को सदन में उठाने की कोशिश करता रहा. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसी के निर्वहन का यह परिणाम है. एक कलाकार के रूप में उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी खेली है. जनता ने जिस पारी को खेलने के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसमें भी वह बेहतरीन करने की कोशिश में जुटे है. जिसका परिणाम लोकसभा सदन ने जारी कर उन्हें उत्साहित कर दिया है.
74 प्रमुख विषय पर 482 सवाल उठाए: बता दें कि रवि किशन शुक्ल ने संसद की कार्यवाही में 74 प्रमुख विषय पर 482 सवाल उठाएं. भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, गौवध रोके जाने, जनसंख्या नियंत्रण जैसे गंभीर विषय पर उन्होंने 7 विधेयक व्यक्तिगत रुप से प्रस्तुत किए. जनसंख्या नियंत्रण और भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के विधेयक को लेकर सासंद रवि किशन कई दिनों तक चर्चा में रहे. रवि किशन ने 1 जून 2019 से 6 अप्रैल 2023 तक संसद में 68 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज करायी है. जो सदन की कार्यवाही को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है.
जनता की आवाज को मजबूती से उठायाः रवि किशन ने ईटीवी भारत संवादाता से कहा कि उन्होंने पिछले 4 साल में संसद में जनता की आवाज को मजबूती से उठाया. इस दौरान सदन में उन्होंने गोरखपुर की आवाज को बुंलुद किया. सांसद रवि किशन ने अपने 7 व्यक्तिगत बिल के बारे में भी बताया. इसके साथ ही शिक्षा, खेल, स्वास्थ, जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर महत्वपूर्ण सवाल को प्रमुखता से संसद में उठाया है. इनमें रेलवे टेन संचालन, सम्पार, कृषि, गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में दुग्ध अनुसंधान संस्थान स्थापित करने, गोरखपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने, आयुष्मान भारत योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने की मांग, जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत, भारत में खेलों को बढ़ावा, खेल सुविधा विकसित करने, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021 सरकारी विधेयक, शताब्दी सुपरफास्ट चेयर कार ट्रेन चलाने के मुद्दे शामिल था.
इन मुद्दों को भी प्रमुखता सदन में रखाः इसके अलावा गोरखपुर में क्षेत्र से सब्जियों और फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पैकेजिंग हाउस की स्थापना, सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, सोलर प्लांट सहित फिल्म कलाकार को कोई भी रॉयल्टी प्रतिशत प्रदान करने, फिल्म निर्माण से जुड़े श्रमिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने वाला कानून बनाने, उत्तर प्रदेश में एक कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश लोक सभा को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने, मत्स्य विश्वविद्यालय स्थापित करने, यूपी में फिल्म सिटी स्थापित सहित महत्वपूर्ण सवाल को प्रमुखता से संसद में उठाया है. रवि किशन ने कहा, 'हमारे उपर जनता ने पूज्य और सीएम योगी ने पार्टी की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसको पूरी ईमानदारी से पूरा कर रहा हूं.'
ये भी पढ़ेंः UP Politics : ओम प्रकाश राजभर और रालोद से गठबंधन पर दोनों डिप्टी सीएम ने कही यह बात, देखिए खबर