ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मुक्के का दम दिखाने लंदन पहुंची कुशीनगर की ये बेटी..

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:42 PM IST

देवरिया देहात गांव की आंचल सिंह सीनियर महिला 54 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने गुरुवार को लंदन पहुंची.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता

कुशीनगर : जिले के हाटा आरके. बॉक्सिंग क्लब में शुरुआती प्रशिक्षण लेकर देवरिया देहात गांव की आंचल सिंह सीनियर महिला 54 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने गुरुवार को लंदन पहुंची. इससे उनके परिजनों सहित गांववासियों में खुशी है. बताया जाता है कि 16 मार्च से 3 अप्रैल के बीच अचल सिंह 4 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

जानकारी के मुताबिक गैर सरकारी सहयोग से चलने वाले आरके. बॉक्सिंग क्लब में आंचल सिंह ने अपने बॉक्सिंग कैरियर की शुरुआत की थी. कुशलता के दम पर अपनी जगह बनाई और अब वह खेलो इंडिया स्कीम से IIS-JSW, बेल्लारी (कर्नाटक) में रहकर बॉक्सिंग का अभ्यास करतीं हैं. आंचल ने इससे पहले राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में 2018 जूनियर वर्ग के 46 से 48 किलो भार वर्ग में मोहाली (पंजाब) में कांस्य पदक जीता और 2021 में यूथ वर्ग के 52 किलो भार वर्ग में सोनीपत (हरियाणा) में कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें- स्टेरिंग फेल होने से खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान

इस दौरान खिलाड़ी आंचल ने अपने प्रारंभिक कोच राजेश गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरके. बॉक्सिंग क्लब ने नई-नई उपलब्धि अर्जित कराने और इस ऊंचाइयों को छूने में हमारी बहुत मदद की है. देश में एक पहचान बनाने का मौका दिया. कहा, 'हमेशा मुझे गुरुओं से कुछ नया सीखने को मिला है जो कि मेरे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए में सभी गुरुजनों को दिल से धन्यवाद देती हूं'.

वहीं, हाटा के नवनिर्वाचित विधायक मोहन वर्मा, आर.के. बॉक्सिंग क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल कुमार मणि त्रिपाठी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद , बीएन मिश्रा, आरके. बॉक्सिंग क्लब के उपाध्यक्ष शादाब खान, विनोद कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार पांडे, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा (बीजेपी) के जिला अध्यक्ष शाही फैजान खान, समाजसेवी टीपू भाई, सहित तमाम लोगों ने आंचल सिंह की इस उपलब्धित पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर : जिले के हाटा आरके. बॉक्सिंग क्लब में शुरुआती प्रशिक्षण लेकर देवरिया देहात गांव की आंचल सिंह सीनियर महिला 54 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने गुरुवार को लंदन पहुंची. इससे उनके परिजनों सहित गांववासियों में खुशी है. बताया जाता है कि 16 मार्च से 3 अप्रैल के बीच अचल सिंह 4 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

जानकारी के मुताबिक गैर सरकारी सहयोग से चलने वाले आरके. बॉक्सिंग क्लब में आंचल सिंह ने अपने बॉक्सिंग कैरियर की शुरुआत की थी. कुशलता के दम पर अपनी जगह बनाई और अब वह खेलो इंडिया स्कीम से IIS-JSW, बेल्लारी (कर्नाटक) में रहकर बॉक्सिंग का अभ्यास करतीं हैं. आंचल ने इससे पहले राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में 2018 जूनियर वर्ग के 46 से 48 किलो भार वर्ग में मोहाली (पंजाब) में कांस्य पदक जीता और 2021 में यूथ वर्ग के 52 किलो भार वर्ग में सोनीपत (हरियाणा) में कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें- स्टेरिंग फेल होने से खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान

इस दौरान खिलाड़ी आंचल ने अपने प्रारंभिक कोच राजेश गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरके. बॉक्सिंग क्लब ने नई-नई उपलब्धि अर्जित कराने और इस ऊंचाइयों को छूने में हमारी बहुत मदद की है. देश में एक पहचान बनाने का मौका दिया. कहा, 'हमेशा मुझे गुरुओं से कुछ नया सीखने को मिला है जो कि मेरे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए में सभी गुरुजनों को दिल से धन्यवाद देती हूं'.

वहीं, हाटा के नवनिर्वाचित विधायक मोहन वर्मा, आर.के. बॉक्सिंग क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल कुमार मणि त्रिपाठी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद , बीएन मिश्रा, आरके. बॉक्सिंग क्लब के उपाध्यक्ष शादाब खान, विनोद कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार पांडे, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा (बीजेपी) के जिला अध्यक्ष शाही फैजान खान, समाजसेवी टीपू भाई, सहित तमाम लोगों ने आंचल सिंह की इस उपलब्धित पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.