ETV Bharat / international

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी ढेर, 560 से अधिक लोगों की मौत - Top Hezbollah commander killed - TOP HEZBOLLAH COMMANDER KILLED

Hezbollah's top commander Ibrahim Mohamed Kobeisi has been killed: इजराइली सुरक्षा बलों ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है. इजराइली बमबारी में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी मारा गया. वह मिसाइल और रॉकेट नेटवर्क का कमांडर था.

Hezbollah top commander killed
हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कोबेसी मारा गरा (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 7:33 AM IST

बेरूत: इजराइल सुरक्षा बलों ने एक ताजा हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी मार गिराया है. हिजबुल्लाह की ओर से भी इब्राहिम कुबैसी के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

इजराइली सुरक्षा बलों के लिए ये बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि इब्राहिम कोबेसी मिसाइल और रॉकेट नेटवर्क का कमांडर था. इजराइली सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो दिनों की बमबारी के दौरान हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को मार गिराया. इस बमबारी में 560 से अधिक लोग मारे गए. बढ़ते संघर्ष से बचने के लिए दक्षिणी लेबनान में हजारों लोगों को शरण लेनी पड़ी है.

ईरान समर्थित समूह ने बुधवार को घोषणा की कि हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी की दक्षिण बेरियट में इजराइली हमले में मौत हो गई. इजराइली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोबेसी इजराइल की ओर लॉन्च के लिए जिम्मेदार था और उसने 2000 के हमले की योजना बनाई थी जिसमें तीन इजराइली सैनिकों का अपहरण कर उन्हें मार दिया गया था.

लेबनान के अनुसार यह घोषणा इजराइल द्वारा यह दावा करने के कुछ घंटों बाद की गई कि उसने कोबेसी को एक हमले में खत्म कर दिया है. इस हमले में छह लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि कोबेसी मिसाइल के क्षेत्र में पारंगत था. हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे. इससे पहले इजराइली सेना ने कहा था कि उसने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के मिसाइल और रॉकेट नेटवर्क के कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी को मार गिराया है.

हिजबुल्लाह ने मंगलवार को इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे, जिसमें एक रॉकेट विस्फोटक फैक्ट्री को निशाना बनाकर दागा गया. इन हमलों के बीच दक्षिणी लेबनान से भागे परिवार बेरूत और तटीय शहर सिडोन में जमा हो गए. वे आश्रयों में तब्दील स्कूलों में साथ ही कारों, पार्कों और समुद्र तट पर सो रहे हैं. कुछ लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इससे सीरिया की सीमा पर यातायात जाम हो गया.

पिछले 11 महीनों में इजराइल और लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया. हिजबुल्लाह गाजा में फिलिस्तीनियों और उसके सहयोगी हमास के साथ एकजुटता में उत्तरी इजरायल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले करता रहा. हमास ईरान समर्थित आतंकवादी समूह है.

ये भी पढ़ें- 'नेतन्याहू को बता दो हम जरूर लौटेंगे', लेबनान में इजराइल के हमलों के बाद हजारों लोग घर छोड़कर भागे

बेरूत: इजराइल सुरक्षा बलों ने एक ताजा हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी मार गिराया है. हिजबुल्लाह की ओर से भी इब्राहिम कुबैसी के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

इजराइली सुरक्षा बलों के लिए ये बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि इब्राहिम कोबेसी मिसाइल और रॉकेट नेटवर्क का कमांडर था. इजराइली सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो दिनों की बमबारी के दौरान हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को मार गिराया. इस बमबारी में 560 से अधिक लोग मारे गए. बढ़ते संघर्ष से बचने के लिए दक्षिणी लेबनान में हजारों लोगों को शरण लेनी पड़ी है.

ईरान समर्थित समूह ने बुधवार को घोषणा की कि हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी की दक्षिण बेरियट में इजराइली हमले में मौत हो गई. इजराइली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोबेसी इजराइल की ओर लॉन्च के लिए जिम्मेदार था और उसने 2000 के हमले की योजना बनाई थी जिसमें तीन इजराइली सैनिकों का अपहरण कर उन्हें मार दिया गया था.

लेबनान के अनुसार यह घोषणा इजराइल द्वारा यह दावा करने के कुछ घंटों बाद की गई कि उसने कोबेसी को एक हमले में खत्म कर दिया है. इस हमले में छह लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि कोबेसी मिसाइल के क्षेत्र में पारंगत था. हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे. इससे पहले इजराइली सेना ने कहा था कि उसने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के मिसाइल और रॉकेट नेटवर्क के कमांडर इब्राहिम मोहम्मद कुबैसी को मार गिराया है.

हिजबुल्लाह ने मंगलवार को इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे, जिसमें एक रॉकेट विस्फोटक फैक्ट्री को निशाना बनाकर दागा गया. इन हमलों के बीच दक्षिणी लेबनान से भागे परिवार बेरूत और तटीय शहर सिडोन में जमा हो गए. वे आश्रयों में तब्दील स्कूलों में साथ ही कारों, पार्कों और समुद्र तट पर सो रहे हैं. कुछ लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इससे सीरिया की सीमा पर यातायात जाम हो गया.

पिछले 11 महीनों में इजराइल और लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया. हिजबुल्लाह गाजा में फिलिस्तीनियों और उसके सहयोगी हमास के साथ एकजुटता में उत्तरी इजरायल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले करता रहा. हमास ईरान समर्थित आतंकवादी समूह है.

ये भी पढ़ें- 'नेतन्याहू को बता दो हम जरूर लौटेंगे', लेबनान में इजराइल के हमलों के बाद हजारों लोग घर छोड़कर भागे
Last Updated : Sep 25, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.