लखनऊः लखनऊ में 139 प्लॉटों (Plots) को एलडीए (Lda) आज नीलाम करने जा रहा है. सुबह 11 बजे से इन प्लाटों की ई नीलामी शुरू होगी. ई नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले इस ई नीलामी में भाग ले सकेंगे. पूरी जानकारी के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की वेबसाइट पर जाना होगा.
बता दें कि एलडीए की ओर से अलग-अलग लोकेशन में 139 प्लॉटों की नीलामी आज की जाएगी. 60 स्क्वायर फीट के प्लॉट की कीमत 19.77 लाख रुपए हैं. ई ऑक्शन में भाग लेने वालों के लिए प्लॉट की कुल कीमत की दस फीसदी रकम जमा करने की शर्त रखी गई थी. इसके लिए एलडीए में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. प्लाटों की नीलामी से जुड़ी जानकारी के लिए एलडीए की वेबसाइट ldaauction2.procure247.com पर जाना होगा.
एलडीए की ओर से वेबसाइट पर जारी की सूचना. (photo credit: lda) इसमें ई ऑक्शन वाले सेक्शन में प्लॉट की कीमत और क्षेत्रफल से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. इसमें अलग-अलग इलाके में मौजूद प्लॉट और उनकी कीमत के बारे में पूरा उपलब्ध कराया गया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी दिया गया है. इन इलाकों में होगी प्लाटों की बिक्री: बसंत कुंज सेक्टर एच, विराज खंड 1, गोमती नगर सेक्टर 4, गोमती नगर एक्सटेंशन, जानकीपुरम एक्सटेंशन में उपलब्ध कुल 139 प्लाटों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. ये भी पढ़ें: यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई
ये भी पढ़ेंः UP में डुप्लीकेट आरसी, DL समेत इन 9 कामों के लिए अब नहीं आना पड़ेगा RTO ऑफिस; घर बैठे होगा काम