गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति से व्यावसायिक वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजकर 80 हजार रुपए ऐंठ लिए गए. युवक अब मलेशिया में फंस गया है. पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया है.
सीहापार के वटलिया निवासी राजू चेन्नई में फर्नीचर का काम करता था. वहीं उसकी मुलाकात राम सुन्नर से हुई. राजू के पिता का कहना है कि राम सुन्नर ने 80 हजार रुपए में उसको मलेशिया भेजने की बात कही. जिस पर राजू ने पिता से इसके बारे में बताया. पिता ने खेत बंधक रखकर 80 हजार रुपए देकर 15 सितंबर 2018 को राजू को मलेशिया भिजवा दिया.
जहां पहुंचकर वह काम करने लगा. राजू के पिता ने बताया कि राजू को तीन महीने काम करने के बाद पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. व्यावसायिक वीजा की जगह उसे टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया लाया गया. जिसकी अवधि समाप्त हो गई. तीन महीने किये गए काम की उसे मजदूरी भी नहीं दी जा रही है.
राजू के पिता का कहना है कि उसे धमकी दी जा रही है कि अगर इसकी शिकायत करोगे तो हत्या करा दी जाएगी. वहीं अब राजू वीजा समाप्त होने की वजह से मलेशिया में फंस गया है. पिता ने सहजनवांथाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित के परिजन राजू की मलेशिया से वापसी के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.