ETV Bharat / state

व्यावसायिक की जगह टूरिस्ट वीजा पर भेजा मलेशिया, फंस गया युवक

विदेश भेजने के नाम पर गोरखपुर में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि व्यक्ति को व्यावसायिक वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया गया है. जहां अवधि समाप्त होने के बाद वह वहीं फंस गया. परिजन इसके लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

विदेश में फंसे युवक के पिता
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 7:53 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति से व्यावसायिक वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजकर 80 हजार रुपए ऐंठ लिए गए. युवक अब मलेशिया में फंस गया है. पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया है.

गुहार लगाती विदेश में फंसे युवक की बहन.


सीहापार के वटलिया निवासी राजू चेन्नई में फर्नीचर का काम करता था. वहीं उसकी मुलाकात राम सुन्नर से हुई. राजू के पिता का कहना है कि राम सुन्नर ने 80 हजार रुपए में उसको मलेशिया भेजने की बात कही. जिस पर राजू ने पिता से इसके बारे में बताया. पिता ने खेत बंधक रखकर 80 हजार रुपए देकर 15 सितंबर 2018 को राजू को मलेशिया भिजवा दिया.


जहां पहुंचकर वह काम करने लगा. राजू के पिता ने बताया कि राजू को तीन महीने काम करने के बाद पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. व्यावसायिक वीजा की जगह उसे टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया लाया गया. जिसकी अवधि समाप्त हो गई. तीन महीने किये गए काम की उसे मजदूरी भी नहीं दी जा रही है.


राजू के पिता का कहना है कि उसे धमकी दी जा रही है कि अगर इसकी शिकायत करोगे तो हत्या करा दी जाएगी. वहीं अब राजू वीजा समाप्त होने की वजह से मलेशिया में फंस गया है. पिता ने सहजनवांथाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित के परिजन राजू की मलेशिया से वापसी के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति से व्यावसायिक वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजकर 80 हजार रुपए ऐंठ लिए गए. युवक अब मलेशिया में फंस गया है. पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया है.

गुहार लगाती विदेश में फंसे युवक की बहन.


सीहापार के वटलिया निवासी राजू चेन्नई में फर्नीचर का काम करता था. वहीं उसकी मुलाकात राम सुन्नर से हुई. राजू के पिता का कहना है कि राम सुन्नर ने 80 हजार रुपए में उसको मलेशिया भेजने की बात कही. जिस पर राजू ने पिता से इसके बारे में बताया. पिता ने खेत बंधक रखकर 80 हजार रुपए देकर 15 सितंबर 2018 को राजू को मलेशिया भिजवा दिया.


जहां पहुंचकर वह काम करने लगा. राजू के पिता ने बताया कि राजू को तीन महीने काम करने के बाद पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. व्यावसायिक वीजा की जगह उसे टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया लाया गया. जिसकी अवधि समाप्त हो गई. तीन महीने किये गए काम की उसे मजदूरी भी नहीं दी जा रही है.


राजू के पिता का कहना है कि उसे धमकी दी जा रही है कि अगर इसकी शिकायत करोगे तो हत्या करा दी जाएगी. वहीं अब राजू वीजा समाप्त होने की वजह से मलेशिया में फंस गया है. पिता ने सहजनवांथाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित के परिजन राजू की मलेशिया से वापसी के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.

Intro:सहजनांव गोरखपुर- सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार केवटलिया निवासी राजू पुत्र कोइल निसाद उम्र20 वर्ष चेन्नई में फर्नीचर का कार्य करता था वहीं उसकी मुलाकात राम सुन्नर से हुई जिसने राजू से कहा कि अगर तुम80हजार रुपये की बेवस्था करो तो हम तुम्हें अपने लड़के सिकंदर के पास मलेशिया भेज दे इस बावत राजू ने यह सूचना अपने परिजनों को दी और उसके पिता खेत बंधक रखकर80हजार रुपय की बेवस्था किये 10सितंबर 2018को सिकंदर का भाई जितेंद्र पुत्र राम सुन्नर सोनबरसा थाना गुल्हरिया राजू के घर ग्राम सीहापार पहुँचा तथा गांव के ही एक ब्यक्ति के सामने80हजार रुपया नकद व पासपोर्ट लेकर चला गयाBody:15सितंबर2018को राजू मलेशिया पहुँच गया जहां सिकंदर ने उसे काम पर लगा दिया तीन महीने काम करने के बाद राजू को पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है व्यवसायिक वीजा की जगह उसे टूरिस्ट वीजा पर मलेसिया लाया गया जिसकी अवधि समाप्त हो गई जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी और बताया कि सिकंदर तीन महीने किये गए कार्य का मजदूरी भी नहीं दे रहा है Conclusion:और धमकी दे रहा है कि अगर इसकी शिकायत घर पर करोगे तो तुम्हारी हत्या करा दूंगा वहीं अब राजू वीजा समाप्त होने के वजह से मलेशिया में फस गया है इस संवंध में पिता ने सहजनांव थाने में तहरीर दी जिसपर पुलिस ने सिकंदर के भाई जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं पीड़ित के परिजन राजू की मलेशिया से वापसी के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
गोरखपुर के सहजनवां विधानसभा से मुकेश कुमार दुबे की खास रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.