गोरखपुरः सड़क पर चलते-चलते एक स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई. स्कूटी पर सवार पति-पत्नी की जान मुसीबत में आ गई. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों पति-पत्नी बाल-बाल बच गए, जबकि स्कूटी जलकर खाक हो गई.
![pipraich news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7123217_1027_7123217_1589008003951.png)
ब्रेक लगाने से स्कूटी में लगी आग
हादसा जनपद के बैलो गांव के पास का है, जहां समीउल्लाह अपनी पत्नी के साथ किसी आवश्यक कार्य से महराजगंज जा रहे थे. तभी अचानक स्कूटी में चलते-चलते आग लग गई. आग की लपट देखकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि लोगों ने स्कूटी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह जलकर राख हो चुकी थी.
पीड़ित ने बताया कि स्कूटी रोकने के लिए उसने ब्रेक लगायी थी, तभी आग लग गई. किसी तरह पति-पत्नी ने भाग कर अपनी जान बचायी.