गोरखपुरः जिले के गुलरिया इलाके के हरसेवकपुर गांव में एक छात्रा के पिता ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. छात्रा के पिता का आरोप है कि अध्यापिका ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिस वजह से उसकी कलाई की हड्डी टूट गई है. वहीं इस मामले में आरोपी शिक्षिका का कहना है कि छात्रा फिसल कर गिर गई थी, जिससे उसे चोट आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर के मुसलमान टोला की रहने वाली एक किशोरी गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जाती है. छात्रा का कहना है कि तबियत खराब होने पर वह इलाज कराने अपने नानी के घर चली गई थी. करीब डेढ़ दो सप्ताह बाद किशोरी वहां से वापस आई. 24 सितम्बर को वह अपने स्कूल गई. उस दिन उसकी शिक्षिका ने कुछ नहीं पूछा.
इसे भी पढ़ें- कोर्ट का आदेशः स्वामी चिन्मयानंद समेत सभी आरोपियों का होगा वॉयस टेस्ट
छात्रा का आरोप है कि अगले दिन 25 तारीख को उसकी शिक्षिका का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पिटाई कर दी. छात्रा के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. इसमें लिखा है कि उक्त विद्यालय की अध्यापिका द्वारा उसकी बेटी की पिटाई करने पर दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी टूट गई है. वहीं उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया है.
इस संबंध में बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह ने फोन पर बताया कि सुबह मामला संज्ञान में आते ही खण्ड शिक्षाधिकारी चरगांवा को जांच के लिए भेज दिया गया था. जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरसेवकपुर की प्रधानाध्यापिका पूनम राय ने फोन पर बताया कि डांटने के बाद परिसर में लगे हैण्डपंप पर छात्रा पानी पीने जा रही थी. परिसर में काई लगी है, जिस पर उसका पांव फिसलने से वह गिर पड़ी.