गोरखपुर: गोरखपुर जेल में करीब 850 कैदियों को रखे जाने की सुविधा है, लेकिन यहां पर 1700 से ज्यादा कैदी बंद हैं. मुख्यमंत्री का आदेश आते ही यहां का जेल प्रशासन एक्टिव हो गया और शनिवार रात 10 बजे तक 93 कैदियों को छोड़ने में सफल रहा. रविवार को जेल से कैदी नहीं छोड़े जाएंगे.
जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. रामधनी ने बताया कि सीएम के निर्देश मिलने के बाद कैदियों को अपराध के आधार पर छोड़ा जाना है. रविवार को कोई रिहाई नहीं होगी, जबकि सोमवार को एक बार फिर यही का काम चलेगा, जिसमें छोड़े जाने वाले कैदियों की संख्या अधिकतम हो सकती है.
ये भी पढ़ें- COVID-19 outbreak: सीएम योगी ने उठाए अबतक ये बड़े कदम, लोगों से की घरों में रहने की अपील