ETV Bharat / state

गोरखपुर: डीएम ने सांसद की पत्नी व विधायक समेत 41लोगों के रद्द किए शस्त्र लाइसेंस - losabha election 2019

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस धारकों का लाइसेंस रद्द किया है. दरअसल लाइसेंस जारी होने के बाद भी शस्त्र न खरीदने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें गोरखपुर के विधायक और सांसद पत्नी शामिल हैं.

सांसद पत्नी व विधायक समेत 41 के रद्द किए शस्त्र लाइसेंस
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:22 PM IST

गोरखपुर : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस धारकों की स्कैनिंग करते हुए 41 शस्त्र लाइसेंस धारकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है, जिसमें सांसद की पत्नी व विधायक भी शामिल हैं.

गोरखपुर: जिलाधिकारी ने सांसद की पत्नी व विधायक समेत 41 के रद्द किए शस्त्र लाइसेंस

स्कैनिंग कर चलाया जा रहा अभियान
नेताओं और रसूखदारों ने अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस के लिए भारी संख्या में आवेदन जिला मुख्यालय के शस्त्र विभाग में किया गया था. पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के पास जिले भर से लगभग 28 हजार लोगों ने शस्त्र के लिए आवेदन किया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए व चुनाव आयोग के निर्देश पर स्कैनिंग करते हुए जिले भर के 41 लाइसेंस शस्त्र धारकों के आवेदन को निरस्त कर दिया है.

विधायक व सांसद पत्नी का लाइसेंस रद्द
शस्त्र लाइसेंस बनवाकर बार-बार नवीनीकरण कराने के बावजूद गन न खरीदने वालों पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने बांसगांव के भाजपा विधायक विमलेश पासवान और उनके भाई सांसद कमलेश पासवान की पत्नी रितु पासवान समेत 41 लोगों के गन लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.

लाइसेंस के बावजूद शस्त्र न होने पर की गई कार्रवाई
एक तरफ हजारों की संख्या में लोग शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए पिछले 5 साल से पुलिस और प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे और दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के शस्त्र लाइसेंस बन जाने के बाद शस्त्र न खरीदने व बार-बार शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराने वालों को प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइसेंस पर अंतिम मौका लिखकर भी नवीनीकरण किया, इसके बावजूद लोगों ने असलहे नहीं खरीदे.

41 लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द
इस संबंध में जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण कराने के बाद भी असलहा न खरीदने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जनवरी से ही इसकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी और जिन लोगों ने काफी पहले शस्त्र लाइसेंस बनवा लिया और असलहा नहीं खरीदे उनकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शस्त्र खरीदने के बजाय नवीनीकरण कराते रहने वाले 41 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

गोरखपुर : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस धारकों की स्कैनिंग करते हुए 41 शस्त्र लाइसेंस धारकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है, जिसमें सांसद की पत्नी व विधायक भी शामिल हैं.

गोरखपुर: जिलाधिकारी ने सांसद की पत्नी व विधायक समेत 41 के रद्द किए शस्त्र लाइसेंस

स्कैनिंग कर चलाया जा रहा अभियान
नेताओं और रसूखदारों ने अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस के लिए भारी संख्या में आवेदन जिला मुख्यालय के शस्त्र विभाग में किया गया था. पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के पास जिले भर से लगभग 28 हजार लोगों ने शस्त्र के लिए आवेदन किया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए व चुनाव आयोग के निर्देश पर स्कैनिंग करते हुए जिले भर के 41 लाइसेंस शस्त्र धारकों के आवेदन को निरस्त कर दिया है.

विधायक व सांसद पत्नी का लाइसेंस रद्द
शस्त्र लाइसेंस बनवाकर बार-बार नवीनीकरण कराने के बावजूद गन न खरीदने वालों पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने बांसगांव के भाजपा विधायक विमलेश पासवान और उनके भाई सांसद कमलेश पासवान की पत्नी रितु पासवान समेत 41 लोगों के गन लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.

लाइसेंस के बावजूद शस्त्र न होने पर की गई कार्रवाई
एक तरफ हजारों की संख्या में लोग शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए पिछले 5 साल से पुलिस और प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे और दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के शस्त्र लाइसेंस बन जाने के बाद शस्त्र न खरीदने व बार-बार शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराने वालों को प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइसेंस पर अंतिम मौका लिखकर भी नवीनीकरण किया, इसके बावजूद लोगों ने असलहे नहीं खरीदे.

41 लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द
इस संबंध में जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण कराने के बाद भी असलहा न खरीदने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जनवरी से ही इसकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी और जिन लोगों ने काफी पहले शस्त्र लाइसेंस बनवा लिया और असलहा नहीं खरीदे उनकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शस्त्र खरीदने के बजाय नवीनीकरण कराते रहने वाले 41 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

Intro:गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस धारकों की स्कैनिंग करते हुए 41 शस्त्र लाइसेंस धारकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है, जिसमें सांसद की पत्नी व विधायक भी शामिल हैं।


Body:नेताओं और रसूखदारो ने अपने आप को जानकर के खतरे का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस के लिए भारी संख्या में आवेदन जिला मुख्यालय के शस्त्र विभाग में किया गया था।

पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के पास जिले भर से लगभग 28 हजार लोगों ने शस्त्र के लिए आवेदन किया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए व चुनाव आयोग के निर्देश पर स्कैनिंग करते हुए जिले भर के 41 लाइसेंस शस्त्र धारको के आवेदन को निरस्त कर दिया है।

शस्त्र लाइसेंस बनवा कर बार-बार नवीनीकरण कराने के बावजूद गन न खरीदने वालों पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने बांसगांव के भाजपा विधायक विमलेश पासवान और उनके भाई सांसद कमलेश पासवान की पत्नी रितु पासवान समेत 41 लोगों के गन लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।

एक तरफ हजारों की संख्या में लोग शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए पिछले 5 साल से पुलिस और प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे और दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के शस्त्र लाइसेंस बन जाने के बाद शस्त्र ना खरीदने व बार-बार शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराने वालों को प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइसेंस पर अंतिम मौका लिखकर भी नवीनीकरण किया, इसके बावजूद लोगों ने असलहे नहीं खरीदे।


Conclusion:इस संबंध में जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण कराने के बाद भी असलहा ना खरीदने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जनवरी से ही इसकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी और जिन लोगों ने काफी पहले शस्त्र लाइसेंस बनवा लिया और असलहा नहीं खरीदे उनकी जांच कराई।

उन्होंने बताया कि शस्त्र खरीदने के बजाय नवीनीकरण कराते रहने वाले 41 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें प्रमुख नाम गुलरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बांसगांव के विधायक विमलेश पासवान और उनके बड़े भाई बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान की पत्नी रितु पासवान का नाम भी शामिल है।

बाइट - के.विजेन्द्र पांडियन- जिलाधिकारी




निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.