गोरखपुर: चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल ठग ने युवक से फोन कर उसे कौन बनेगा करोड़पति से 25 लाख रुपये जीतने की बात कही. ठग ने युवक से इसकी एवज में 40 हजार रुपये मांगे. इस पर युवक ने ठग को पैसे भेज दिए, लेकिन जीती हुई रकम उसे नहीं मिली. तब युवक को उसके साथ हुई ठगी का पता चला और थाने में ठगों के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें- स्ट्रिप शो की ऑनलाइन बुकिंग कर लाखों रुपये की ठगी, जाल बिछाने वाले दंपति के खिलाफ मुकदमा
जाने पूरा मामला
- मामला चौरा-चौरा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव का है.
- यहां रहने वाले चन्द्र प्रकाश तिवारी को कौन बनेगा करोड़पति के नाम से एक फर्जी कॉल आया.
- ठग ने चन्द्र प्रकाश को कौन बनेगा करोड़पति से 25 लाख रुपये जीतने की बात कही.
- ठग ने चन्द्र प्रकाश से 25 लाख रुपये देने से पहले एक बैंक खाते में 40 हजार रुपये जमा करने को कहा.
- इस पर चन्द्र प्रकाश ने ठग द्वारा बताए गए खाते में रुपये भेज दिए और जीती हुई रकम के आने का इंतजार करने लगा.
- इसी दौरान ठगों ने दोबारा फोन कर चन्द्र प्रकाश से 80 हजार रुपये खाते में भेजने की बात कही.
- इस पर चन्द्र प्रकाश को खुद के साथ हुई ठगी का पता चला.
- पीड़ित ने चौरी-चौरा थाने में तहरीर दी है.
- क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मेरे मोबाइल में 25 लाख के चेक की फोटो व्हाट्सएप पर आई थी. जिसे देख मैं लालच में आ गया और 40 हजार जालसाज को दे दिया. जालसाजों ने अपना नाम आकाश और समीर बताया था. वो कह रहे थे कि कम्पनी से आपका पैसा वापस होगा.
- चन्द्र प्रकाश तिवारी, पीड़ित