गोरखपुरः जिले की पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर रिंकू को गिरफ्तार किया है. बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम था. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- तिवारीपुर पुलिस ने कंचरपुर तिराहे के पास से शातिर हिस्ट्रीशीटर रिंकू को गिरफ्तार किया.
- हिस्ट्रीशीटर रिंकू पर पहले से ही 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- इनमें लूट, हत्या, चोरी और अपहरण के 21 संगीन धाराओं में केस दर्ज है.
- वहीं वांछित बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
शातिर रिंकू ने अपने साथी के साथ 15 जून को चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. तिवारीपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये 25 हजार के वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है.
-वीपी सिंह, सीओ कोतवाली