गोरखपुर: जिले में टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय 24वें राष्ट्रीय सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. क्षेत्रीय क्रीड़ागन के मैदान पर एडीजी जोन दावा शेरपा ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह मौजूद रहे.
बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एडीजी जोन दावा शेरपा ने बताया कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन जिले में किया जा रहा है. बच्चों को खेल व खेल भावना के प्रतीक और जीवन में आगे बढ़ने के लिए जो उत्साह और प्रोत्साहन मिलना चाहिए. इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय बच्चे जो खेल देखने आएंगे और जो विभिन्न प्रदेशों से आए हुए हैं, उनसे मिलने-जुलने का क्रम चलेगा. इससे उनको आगे बढ़ने में भविष्य में खेल को सुधार करने में बहुत कुछ सीखने का अच्छा मौका मिलेगा.
खिलाड़ी देश का चरित्रवान नागरिक बनेगा
राष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह पहलवान ने बताया कि गोरखपुर के खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छी बात है. यह राष्ट्रीय स्तर का सब जूनियर टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इससे यहां के खिलाड़ियों को प्रतिभाओं को और यहां के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है. खिलाड़ी बहुत बड़ा अगर नहीं बनेगा, लेकिन खेल खेलता है तो देश का एक चरित्रवान नागरिक जरूर बनेगा.
इसे भी पढ़ें:- सांसद रवि किशन, पत्नी और बेटी संग पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, बाबा को चढ़ाई खिचड़ी