गोरखपुर: जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बैरिया खास गांव में रहस्यमयी बुखार से बीते 12 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग इससे पीड़ित हैं. मरीजों की संख्या बीते एक पखवाड़े में कई गुना बढ़ गई है. रहस्यमयी बुखार से मरने वाले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने की भी पुष्टि हुई है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने की मांग की है.
गांव में बड़े पैमाने पर कोविड टेस्टिंग की मांग
सात हजार की आबादी वाले बैरिया खास गांव के ग्राम प्रधान बैरिस्टर यादव के अनुसार गांव में बीमारी का प्रकोप 15 से 20 दिन से है. ग्रामीणों को पहले सर्दी बुखार खांसी शुरू हुई कुछ दिन बाद स्थिति गंभीर होने पर लोगों की मौत होने लगी. ग्राम प्रधान बैरिस्टर यादव ने जिलाधिकारी को मोबाइल पर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने गांव में वृहद पैमाने पर कोविड जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर एम्स में शुक्रवार से संचालित होगा कोविड अस्पताल, CM YOGI ने किया दौरा