ETV Bharat / state

गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने का रास्ता साफ, ताल नादौर में मिलेगी 100 एकड़ जमीन

गोरखपुर में फिल्म सिटी (Film City in Gorakhpur) का प्रोजेक्ट एक कदम आगे बढ़ा है. सांसद रवि किशन ने दावा किया है कि गोरखपुर जिला प्रशासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में 100 एकड़ जमीन देने के लिए हामी भर दी है. अब फिल्म सिटी के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 3:12 PM IST

गोरखपुर : भोजपुरी सिनेमा के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक और फिल्म सिटी जल्द मिलने वाली है. जिला प्रशासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही 100 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी. यह जमीन गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में आवंटित की जाएगी (developing film city in Gorakhpur). सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे में रविवार को इस प्रोजेक्ट पर व्यापक चर्चा हुई. चर्चा के दौरान गोरखपुर के भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन भी मौजूद रहे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर हो रही प्रगति के बारे में जानकारी दी. सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर में फिल्म सिटी के लिए वह पिछले 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. उसके अब पूरा होने की उम्मीद अब दिखाई दे रही है. यह सब डबल इंजन की सरकार में ही संभव है, जिसे मोदी-योगी आगे बढ़ा रहे हैं.

बीजेपी सांसद रवि किशन से ईटीवी भारत की खास बातचीत
सांसद रवि किशन ने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण से न सिर्फ क्षेत्र के कलाकारों को रोजगार मिलेगा बल्कि विकास के कई आयाम खुलेंगे. यह भोजपुरी और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का हब बनेगा. यहां पर देश के अन्य राज्यों से भी आकर कलाकार और प्रोड्यूसर अपना काम कर सकेंगे. रवि किशन ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में फिल्म सिटी बसाने का प्रयास किया जा रहा है, वहां करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन है. जिला प्रशासन उस जमीन में से 100 एकड़ फिल्म सिटी के लिए सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास का ही यह फल होगा यह फिल्म सिटी मूर्त रूप लेकर तैयार होगी. सीएम योगी के हवाले से रवि किशन ने कहा कि जिन भी कलाकारों को यहां पर रहकर अपनी कला को आगे बढ़ाने की इच्छा होगी, उन्हें सस्ते दर पर आवास और जमीन मुहैया कराई जाएगी.सांसद रवि किशन के मुताबिक, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर फिल्म सिटी (Film City in Gorakhpur) के लिए तय की गई जमीन का निरीक्षण भी कर चुके हैं. यहां से रोड और एयर कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी होगी. प्रस्तावित फिल्म सिटी से गोरखपुर एयरपोर्ट करीब 10 किलोमीटर और कुशीनगर एयरपोर्ट 45 किलोमीटर दूर होगी. इस कनेक्टिविटी से फिल्म सिटी के विकास में काफी सहयोग मिलेगा. महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि जल्द ही गोरखपुर में फिल्म सिटी (Film City in Gorakhpur) की विस्तृत कार्य योजना तैयार हो जाएगी. प्लान से फिल्मों के लिए अलग-अलग तरह के सेट बनाया जाना आसान होगा. उन्होंने दावा किया कि फिल्म की शूटिंग से लेकर ऑनस्क्रीन होने तक के बीच, फिल्म से जुड़े जितने तकनीकी काम होते है, वह सारी सुविधा यहां मुहैया कराई जाएगी. गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से फिल्म निर्माण और कला में रुचि रखने वाले इस फिल्म सिटी की सेवा ले सकते हैं. उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट स्थानीय कलाकारों और लोगों को घर के पास ही रोजगार भी मिलेगा.

पढ़ें : पहली बार IOA की अध्यक्ष बनीं महिला, पीटी उषा निर्विरोध चुनी गईं

गोरखपुर : भोजपुरी सिनेमा के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक और फिल्म सिटी जल्द मिलने वाली है. जिला प्रशासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही 100 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी. यह जमीन गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में आवंटित की जाएगी (developing film city in Gorakhpur). सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे में रविवार को इस प्रोजेक्ट पर व्यापक चर्चा हुई. चर्चा के दौरान गोरखपुर के भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन भी मौजूद रहे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर हो रही प्रगति के बारे में जानकारी दी. सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर में फिल्म सिटी के लिए वह पिछले 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. उसके अब पूरा होने की उम्मीद अब दिखाई दे रही है. यह सब डबल इंजन की सरकार में ही संभव है, जिसे मोदी-योगी आगे बढ़ा रहे हैं.

बीजेपी सांसद रवि किशन से ईटीवी भारत की खास बातचीत
सांसद रवि किशन ने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण से न सिर्फ क्षेत्र के कलाकारों को रोजगार मिलेगा बल्कि विकास के कई आयाम खुलेंगे. यह भोजपुरी और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का हब बनेगा. यहां पर देश के अन्य राज्यों से भी आकर कलाकार और प्रोड्यूसर अपना काम कर सकेंगे. रवि किशन ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में फिल्म सिटी बसाने का प्रयास किया जा रहा है, वहां करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन है. जिला प्रशासन उस जमीन में से 100 एकड़ फिल्म सिटी के लिए सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास का ही यह फल होगा यह फिल्म सिटी मूर्त रूप लेकर तैयार होगी. सीएम योगी के हवाले से रवि किशन ने कहा कि जिन भी कलाकारों को यहां पर रहकर अपनी कला को आगे बढ़ाने की इच्छा होगी, उन्हें सस्ते दर पर आवास और जमीन मुहैया कराई जाएगी.सांसद रवि किशन के मुताबिक, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर फिल्म सिटी (Film City in Gorakhpur) के लिए तय की गई जमीन का निरीक्षण भी कर चुके हैं. यहां से रोड और एयर कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी होगी. प्रस्तावित फिल्म सिटी से गोरखपुर एयरपोर्ट करीब 10 किलोमीटर और कुशीनगर एयरपोर्ट 45 किलोमीटर दूर होगी. इस कनेक्टिविटी से फिल्म सिटी के विकास में काफी सहयोग मिलेगा. महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि जल्द ही गोरखपुर में फिल्म सिटी (Film City in Gorakhpur) की विस्तृत कार्य योजना तैयार हो जाएगी. प्लान से फिल्मों के लिए अलग-अलग तरह के सेट बनाया जाना आसान होगा. उन्होंने दावा किया कि फिल्म की शूटिंग से लेकर ऑनस्क्रीन होने तक के बीच, फिल्म से जुड़े जितने तकनीकी काम होते है, वह सारी सुविधा यहां मुहैया कराई जाएगी. गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से फिल्म निर्माण और कला में रुचि रखने वाले इस फिल्म सिटी की सेवा ले सकते हैं. उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट स्थानीय कलाकारों और लोगों को घर के पास ही रोजगार भी मिलेगा.

पढ़ें : पहली बार IOA की अध्यक्ष बनीं महिला, पीटी उषा निर्विरोध चुनी गईं

Last Updated : Nov 28, 2022, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.