गोंडा: जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के सरयू इंटर कालेज मे क्वारंटाइन किया गया युवक क्वारंटाइन सेंटर से भाग निकला और पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची तो टंकी पर चढ़े युवक ने हंगामा शुरू कर दिया. यह देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए और फौरन इसका सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे कोतवाली नगर के वरिष्ठ एसएसआई व अन्य पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे रस्सी में बांधकर युवक को नीचे उतारा.
कोतवाली नगर के एसएसआई रतन कुमार पांडेय ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक भागकर महिला अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ गया था और हंगामा कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया. युवक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और उसे फिर से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- गोण्डा में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस, दिल्ली से आया था युवक