गोंडा: जिले में गुरुवार को चौकाने वाला मामला सामने आए है. अपहृत युवक ने पिता से लाखों रुपये वसूलने के लिए खुद ही अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस की जांच के बाद इसका खुलासा हुआ कि अपहृत युवक अपने पिता से 2 लाख रुपये के लिए खुद की अपहरण की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अपराधी कोई भी हो अगर गलत काम करेगा तो उसकी जगह जेल होगी.
जानकारी के मुताबिक थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बुद्धराम विश्वकर्मा पुत्र प्यारे विश्वकर्मा निवासी गोपसराय ने नवाबगंज पुलिस को सूचना दिया कि मेरा पुत्र राधेश्याम उर्फ भोलू विश्वकर्मा न्योता खाने ग्राम सभा डबरी गया था. रास्ते में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पुत्र की आंख पर पट्टी बांधकर अपहरण कर लिया. मेरे पुत्र के मोबाइल से मेरे ही गांव के निवासी विवेक सिंह के फोन पर कॉल करके 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में 15 वर्षीय किशोर की हत्या, मां समेत 3 घायल
वहीं, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मामले में मुकदमा पंजीकृत कर घटना के सीओ तरबगंज के पर्यवेक्षण में टीमे लगाई. पुलिस ने तकनीकी माध्यमों और लोगों से पूछताछ के बाद अपृहत युवक को लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ. जी हां अपहृत राधेश्याम उर्फ भोलू विश्वकर्मा ने स्वयं ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. युवक ने अपने गांव के विवेक सिंह से दो लाख रुपया का कर्ज लिया था, जिसको चुकाने के उद्देश्य से झूठा अपहरण की योजना बनाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप