गोंडा: प्रवासी मजदूरों की रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए मनवर नदी के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया. इस मौके पर बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने फीता काटकर मनवर नदी के जीर्णोद्धार का काम शुरू करवाया. इस मौके पर विधायक विनय द्विवेदी, कमिश्नर महेंद्र कुमार और डीएम डॉ. नितिन बंसल मौजूद थे.
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने उम्मीद जताई कि मनरेगा योजना से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा. सीएम योगी 2 साल पहले गोंडा आए थे. इस दौरान उन्होंने जिले की 4 नदियां सरयू, मनवर, टेढ़ी और विसुही नदी का जीर्णोद्धार कर आपस में जोड़ने की घोषणा की थी. ऐसे में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार देने की पहल की गई. सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर मनवर नदी के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया. इस नदी की लंबाई करीब 60 किलोमीटर है. यह जिले के हाथों का पुरवा ब्लाक के 40 गांव के बगल से होकर गुजरती है.
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मनवर नदी के जीर्णोद्धार से 40 ग्राम पंचायतों के श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस काम बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को लगाया गया है, करीब 4 हजार मजदूर इस नदी के जीर्णोद्धार का काम पूरा करेंगे.