गोंडा: जिले में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस से महिलाओं की झड़प हो गई. पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तो उसके परिवार की महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं और गिरफ्तारी का विरोध करने लगी. काफी देर तक पुलिस और महिलाओं के बीच यह ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
दरअसल पूरा मामला मोतीगंज थाना क्षेत्र के छजवा बाजार का है, जहां डीजे बजाने वाले एक युवक को बिना किसी तैयारी और बिना किसी कारण के पकड़ने गई पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. बाइक से पहुंची पुलिस जब युवक को अपने साथ ले जाने लगी तो महिलाओं ने घेर लिया और गिरफ्तारी का कारण पूछने लगीं. काफी देर तक चले हंगामे कहासुनी और धक्का-मुक्की के बाद भी जब पुलिस युवक को अपने साथ ले जाने का कारण नहीं बता पाई तो महिलाओं और आसपास के लोगों ने हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने पुलिस से युवक को छुड़ा लिया और उनसे युवक का जुर्म पूछने लगीं.