गोंडा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र के सिंगारहाट गांव की रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
सीओ मनकापुर रामभवन यादव का कहना है कि महिला के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने तहरीर दी है. इस मामले मे विधिक कार्रवाई की जा रही है.