गोण्डा: जिले के गांव बेलई में दो पक्षों में गाय को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक पक्ष के युवक भाला मारकर कर दूसरे पक्ष की एक महिला की हत्या कर दी. इसके बाद युवक फरार हो गया. पीड़ित पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने में तहरीर दी, जहां तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला गोण्डा जिले के उमरी बेगमगंज थाने के ग्राम बेलई का है. यहां गाय को लेकर हुए विवाद में एक महिला की जान चली गई. मृतका के पुत्र सुभाष गुप्ता ने बताया कि घर में गाय खड़ी थी. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले अनिल ने खूंटे पर बंधी गाय की रस्सी काट दी, इससे गाय भाग गयी. इस पर विवाद बढ़ गया और अनिल ने सुभाष के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान बीच-बचाव में आई सुभाष की मां मंजू पर अनिल ने भाला से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
वहीं मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर में मंजू के ऊपर भाले से मारे जाने का प्रकरण सामने आया है. अभियुक्त अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.