बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के थाना उतरौला क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला की जलकर मौत हो गई. मृतका की बहन का आरोप है कि उसके जीजा ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी है. वहीं महिला की स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे उतरौला हॉस्पिटल ले गए.
जहां उसे देखने के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने बुरी तरह झुलसी महिला को गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा.
मेरी बहन को उसके पति ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया है. हम लोगों को झूठ बोला कि मेरी बहन सिर्फ 20 फीसदी जली है. परिजनों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते मेरी बहन की मौत हो गई. मेरी बहन का पति उसको रोज प्रताड़ित करता था.
-शीला गोस्वामी, मृतका की बहन
मामला बलरामपुर का है. गोंडा अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. परिजनों के तहरीर देने के अनुसार मुकदमा लिखा जाएगा.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक