गोण्डा: जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने की बात कह रही है. वहींं गोण्डा रोडवेज बस स्टैंड पर गैर राज्यों से आए सैकडों की संख्या मे प्रवासी मजदूर मौजूद रहे लेकिन उन्हें गंतव्य तक भेजने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है.
जनपद में श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन जरूर किया जा रहा है लेकिन उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बस स्टैंड पर श्रमिक, बच्चे और महिलाएं धूप से बेहाल हैं.
बस स्टैंड पर मजदूरों की भीड़ जुटी है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. मजदूरों का कहना है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है. यहां न जांच की व्यवस्था है और न ही उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.