गोण्डाः नागरिक संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. जिले में विरोध प्रदर्शन को लेकर धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 40 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने शांति बनाए रखने की अपील की.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद अब यूपी पुलिस एक्शन के मूड में है. CAA के विरोध में गोण्डा जिले में सैकड़ों लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोतवाली नगर में 40 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- शांतिपूर्ण तरीके से हुआ अयोध्या में प्रदर्शन, चौकस रही पुलिस
डीएम व पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में प्रदर्शन जारी
जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद CAA के विरोध में सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. डीएम व पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस बारे में पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन किया, जिसके चलते 40 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
आईटी एक्ट के तहत भी होंगे मुकदमें दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों ने भीड़ को इकठ्ठा करने की कोशिश की उन लोगों के खिलाफ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास कई ऐसे नंबर है, जिससे लोगों को इकठा किया जा रहा था. ऐसे नंबरों को चिन्हित कर उन लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.