गोंडाः उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिकसिर गांव में मंगलवार रात घर के बाहर सो रहे प्रधान पति के दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिकसिर गांव के प्रधान पति राम भान सिंह के भाई कृष्ण भान सिंह(45) पुत्र अजय सिंह और चचेरा भाई बृजेश सिंह(35) पुत्र मुकुंद सिंह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. मंगलवार रात करीब एक बजे के आसपास दोनो भाइयों पर अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें बृजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, कृष्ण भान सिंह की चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी मां शैल कुमारी बाहर निकल आईं. शोर मचाने पर गांव के तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पाकर उमरी बेगमगंज पुलिस व क्षेत्राधिकारी तरबगंज मौके पर पहुंच गए. घायल कृष्ण भान सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश व्याप्त है.
ग्राम प्रधान पति रामभान सिंह ने बताया कि उसका भाई कृष्ण भान सिंह और उनकी मां शैल कुमारी कृष्ण भान सिंह के बच्चे सगुन और साक्षी गांव में बने घर पर रहते हैं. वह डिकसिर बाजार में बने मकान में रहता है. रामभान सिंह ने बताया की मंगलावर रात उसका भाई कृष्ण भान सिंह और उसका चचेरा भाई बृजेश सिंह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. रात में ही कुछ लोग चार पहिया वाहन से आए और धारदार हथियार से हमला कर बृजेश सिंह की हत्या कर दी.
पढ़ेंः स्कूल जा रही बच्ची को बोरी में भर रहे थे बच्चा चोर, ऐसे पकड़े गए
उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगो से रंजिश चल रही है. रंजिश को लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी आकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंच देखा और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के कई टीमें लगा दी हैं. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना के डिकसिर के वैश्य पुरवा में मंगलवार रात दो व्यक्ति घर के बाहर सो रहे थे, जिन पर अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया. हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः प्रिंसिपल ने छात्रा को और स्कूल स्टाफ ने पिता को पीटा