ETV Bharat / state

तालाब में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत

यूपी के गोंडा में दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों किशोर अपने गांव के तालाब में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए.

गोंडा में दो किशोर डूबे.
गोंडा में दो किशोर डूबे.
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:14 PM IST

गोंडाः जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. आसपास के लोगों द्वारा किशोरों को डूबता देख शोर माचाया तो लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला. जिसमें एक युवक की किशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभनी कानूनगो के मजरा बधाई पुरवा गांव के निवासी कक्षा दसवीं का छात्र साजिद (16) और मजदूर महमूद (17) अपने गांव के बाहर तालाब में बुधवार को शाम नहाने गए थे. नहाते समय अचानक पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूबने लगे, जिसको देख स्थानीय लोगो ने हल्ला मचाया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और गोताखोर ने दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक एक किशोर की मौत हो गई थी. जबकि दूसरे युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में सन्नाटा पसर गया है.

स्थानीय निवासी रियाज अहमद ने बताया कि दोपहर बाद 16 वर्षीय साजिद व 17 वर्षीय रियाज तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए तालाब में डूबकर दोनों की मौत हो गई. वहीं, नगर कोतवाल आलोक राव से ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-विसुही नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

बता दें कि 29 जुलाई को भी जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित पचुरखी मनोहर जोत गांव में तीन बच्चे नहाते समय विसुही नदी (Visuhi River) में डूब गए थे. हादसे के वक्त किसी ग्रामीण के मौजूद न होने से तीनों बच्चे नदी की धारा में बह गए. अगले दिन सुबह तीनों बच्चों के शव (body of childrens found) घटनास्थल से दूर बरामद हुए थे.

गोंडाः जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. आसपास के लोगों द्वारा किशोरों को डूबता देख शोर माचाया तो लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला. जिसमें एक युवक की किशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभनी कानूनगो के मजरा बधाई पुरवा गांव के निवासी कक्षा दसवीं का छात्र साजिद (16) और मजदूर महमूद (17) अपने गांव के बाहर तालाब में बुधवार को शाम नहाने गए थे. नहाते समय अचानक पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूबने लगे, जिसको देख स्थानीय लोगो ने हल्ला मचाया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और गोताखोर ने दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक एक किशोर की मौत हो गई थी. जबकि दूसरे युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में सन्नाटा पसर गया है.

स्थानीय निवासी रियाज अहमद ने बताया कि दोपहर बाद 16 वर्षीय साजिद व 17 वर्षीय रियाज तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए तालाब में डूबकर दोनों की मौत हो गई. वहीं, नगर कोतवाल आलोक राव से ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-विसुही नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

बता दें कि 29 जुलाई को भी जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित पचुरखी मनोहर जोत गांव में तीन बच्चे नहाते समय विसुही नदी (Visuhi River) में डूब गए थे. हादसे के वक्त किसी ग्रामीण के मौजूद न होने से तीनों बच्चे नदी की धारा में बह गए. अगले दिन सुबह तीनों बच्चों के शव (body of childrens found) घटनास्थल से दूर बरामद हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.