गोंडा: जिले में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ से पांच सितंबर को मोबाइल पर मैसेज और फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी नवाबगंज और अयोध्या के रहने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ वेद प्रकाश दुबे से एक करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में पीआरओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई थी. बुधवार को नवाबगंज थाने की पुलिस ने दोनों आरोपी लवकुश यादव और मनीष मौर्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस फोन से धमकी दी गई थी, उस मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. पुलिस से आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि अपने विरोधियों को फंसाने के लिए मंत्री के पीआरओ से रंगदारी की मांग की थी.