गोण्डा: भीषण कोहरे की वजह से बुधवार को जिले में चार वाहनों की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बलरामपुर राजमार्ग पर तिलक समारोह से वापस लौट रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए. दूसरी ओर धानेपुर थाना क्षेत्र में सीएचसी मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
पहली दुर्घटना
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय पप्पू गुप्ता और उनके दो पुत्र 20 वर्षीय शिवम और 13 वर्षीय सुभम बाइक पर सवार होकर एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, दुर्घटना में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों पुत्र बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने देखने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया.
घर में चाचा भरत गुप्ता की पुत्री का तिलक इटियाथोक में था. उसी का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के लोग गए थे. तिलक चढ़ा कर बाइक से वापस लौट रहे थे, उसी समय यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
-पवन गुप्ता, मृतक के परिजन
दूसरी दुर्घटना
सीएचसी केन्द्र मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई. धानेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला के मजरा मंसा पुरवा निवासी 55 वर्षीय शरीफुन निशा अपने भतीजे इदरीश के साथ साइकिल से गोंडा की ओर जा रही थी, तभी बाबागंज से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे शरीफुन निशा की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे लाल चौक, स्थानीय लोगों से की मुलाकात
थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.