ETV Bharat / state

गोण्डा: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, कई घायल - unknown vehicle hit the bike

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

etv bharat
दो ट्रकों की भिड़ंत.
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 6:29 PM IST

गोण्डा: भीषण कोहरे की वजह से बुधवार को जिले में चार वाहनों की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बलरामपुर राजमार्ग पर तिलक समारोह से वापस लौट रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए. दूसरी ओर धानेपुर थाना क्षेत्र में सीएचसी मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत.

पहली दुर्घटना
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय पप्पू गुप्ता और उनके दो पुत्र 20 वर्षीय शिवम और 13 वर्षीय सुभम बाइक पर सवार होकर एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, दुर्घटना में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों पुत्र बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने देखने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया.

घर में चाचा भरत गुप्ता की पुत्री का तिलक इटियाथोक में था. उसी का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के लोग गए थे. तिलक चढ़ा कर बाइक से वापस लौट रहे थे, उसी समय यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
-पवन गुप्ता, मृतक के परिजन

दूसरी दुर्घटना
सीएचसी केन्द्र मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई. धानेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला के मजरा मंसा पुरवा निवासी 55 वर्षीय शरीफुन निशा अपने भतीजे इदरीश के साथ साइकिल से गोंडा की ओर जा रही थी, तभी बाबागंज से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे शरीफुन निशा की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे लाल चौक, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

गोण्डा: भीषण कोहरे की वजह से बुधवार को जिले में चार वाहनों की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बलरामपुर राजमार्ग पर तिलक समारोह से वापस लौट रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए. दूसरी ओर धानेपुर थाना क्षेत्र में सीएचसी मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत.

पहली दुर्घटना
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय पप्पू गुप्ता और उनके दो पुत्र 20 वर्षीय शिवम और 13 वर्षीय सुभम बाइक पर सवार होकर एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, दुर्घटना में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों पुत्र बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने देखने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया.

घर में चाचा भरत गुप्ता की पुत्री का तिलक इटियाथोक में था. उसी का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के लोग गए थे. तिलक चढ़ा कर बाइक से वापस लौट रहे थे, उसी समय यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
-पवन गुप्ता, मृतक के परिजन

दूसरी दुर्घटना
सीएचसी केन्द्र मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई. धानेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला के मजरा मंसा पुरवा निवासी 55 वर्षीय शरीफुन निशा अपने भतीजे इदरीश के साथ साइकिल से गोंडा की ओर जा रही थी, तभी बाबागंज से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे शरीफुन निशा की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे लाल चौक, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Intro:बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा भीषण कोहरा के वजह से जहाँ चार वाहनों की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गयी वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए यह सिलसिला यहीं नहीं रुका बलरामपुर राजमार्ग पर तिलक समारोह से वापस लौट रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए वहीं धानेपुर थाना क्षेत्र में सीएचसी केंद्र मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। इस तरह आज भीषण कोहरे के कारण एक महिला समेत तीन लोग असमय काल के गाल में समा गए वहीं तिलक समारोह की खुशियां गम में बदल गईं।



Body:कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय पप्पू गुप्ता तथा उनके दो पुत्र 20 वर्षीय शिवम और 13 वर्षीय सुभम बाइक पर सवार होकर एक तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे। जिसमें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनो पुत्र बेहोश हो गए। स्थानीय लोगो ने 108 के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सक ने देखने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि घर मे चाचा भरत गुप्ता की पुत्री का तिलक इटियाथोक में था। उसी का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के लोग गए थे। तिलक चढ़ा कर बाइक से वापस लौट रहे थे। होने वाली शादी की खुशियां गम में बदल गई। घर मे मातम छा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
Conclusion:सीएचसी केन्द्र मुजेहना के सामने अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। धानेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला के मजरा मंसा पुरवा निवासिनी शरीफुन निशा पत्नी शाकिर अली उम्र 55 वर्ष जो अपने भतीजे इदरीश के साथ साइकिल से गोंडा की ओर जा रही थी तभी बाबागंज से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे शरीफुन निशा की मौके पर ही मौत हो गई थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है वही ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


बाईट- पवन गुप्ता(परिजन, मृतक पप्पू गुप्ता)
बाईट- संतोष तिवारी(एसओ धानेपुर, प्रकरण एक्सीडेंट महिला की मौत)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.